Advertisment

Women's Day 2017: कंगना, दीपिका, आलिया, अनुष्का और सोनाक्षी, मिलिए बॉलीवुड की इन पांच दबंग अभिनेत्रियों से

'क्वीन' फिल्म में कंगना का किरदार हो या फिर आलिया भट्ट की 'हाईवे', इन अभिनेत्रियों ने अपने दम पर फिल्मों को हिट कराया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Women's Day 2017: कंगना, दीपिका, आलिया, अनुष्का और सोनाक्षी, मिलिए बॉलीवुड की इन पांच दबंग अभिनेत्रियों से
Advertisment

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके के जरिए हम महिलाओं के जज्बे, मेहनत, काबिलियत और हुनर को सलाम करते हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, फिर चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो, स्पोर्ट्स हो या फिर बॉलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री में पहले से काफी बदलाव हुआ है। आज महिला केंद्रित फिल्में बन रही हैं और लोग इसे पसंद भी करते हैं। 'क्वीन' फिल्म में कंगना का किरदार हो या फिर आलिया भट्ट की 'हाईवे', इन अभिनेत्रियों ने अपने दम पर फिल्मों को हिट कराया है।

कंगना रनौत

फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कंगना रनौत ने कितना संघर्ष किया, ये बात सभी जानते हैं। लेकिन बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की। कंगना ने शुरुआत से ही काफी चैलेंजिग रोल निभाए। फिर चाहे वह 'गैंगस्टर' में सिमरन का किरदार हो, 'फैशन' में सोनाली, 'तनु वेड्स मनु' में तनु या फिर 'क्वीन' में रानी मेहरा। कंगना को फिल्म 'क्वीन' फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। यही नहीं, दबंग कंगना का जलवा इस कदर है कि रंगून फिल्म में दो दमदार एक्टर्स यानी शाहिद कपूर और सैफ अली खान के होने के बावजूद उन्होंने अपनी दबंगई से सुर्खियां बटोरी।

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: 1909 में पहली बार मनाया गया था, जानें दिलचस्प बातें

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन उनके अंदर एक्टिंग को लेकर जुनून था। इसी के दम पर उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म करने के बाद भी सुर्खियां बटोरी। दीपिका को 'ओम शांति ओम' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पीकू' जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया। वहीं, बाजीराव की 'मस्तानी' बनकर उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया और बॉक्स ऑफिस पर खूब दबंगई की।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट भी दबंगई में कुछ कम नहीं हैं। फिल्म 'उड़ता पंजाब' की बात करें या 'हाईवे' की, लोगों को उनका अलग ही मिजाज देखने को मिला। आलिया का हुनर यहीं पर नहीं थमता, वह अभिनय के साथ-साथ सिंगिंग भी करती हैं। 'हाईवे' के लिए उन्होंने 'सूहा साहा' और 'हम्प्टी शर्मा' की दुल्हनिया के लिए 'समझावां अनप्लग्ड' गाकर लोगों का दिल छू लिया। हर फिल्म में आलिया की बेहतरीन एक्टिंग यह जाहिर करती है कि वो महेश भट्ट की पीढ़ी को कामयाबी के शिखर पर बरकरार रखेंगी।

ये भी पढ़ें: तापसी और अक्षय कुमार ने सिखाए आत्मरक्षा के तरीके, आप भी सीखें (Video)

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। लेकिन अनुष्का ने 'पीके' में जगत जननी बनकर लोगों को हैरान कर दिया। फिर 'एनएच 10' में उन्होंने दमदार एक्टिंग की। यही नहीं, इस फिल्म से उन्होंने प्रोडक्शन में भी कदम रखा। फिर 'सुल्तान' की आरफा और 'ऐ दिल है मुश्किल' में अलिजेह के किरदार में उन्होंने जान डाल दी। एक बार फिर वह अपने घरेलू बैनर तले बनी दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' में कुछ अलग करते हुए भूत का किरदार निभा रही हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

आपको बॉलीवुड एक्टर्स के कई डायलॉग आज भी याद होंगे, लेकिन क्या आपके जहन में किसी अभिनेत्री का डायलॉग है? 'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब...प्यार से लगता है..' सोनाक्षी सिन्हा का ये डायलॉग शायद ही कोई भूल पाए। इससे पता चलता है कि सोनाक्षी ने अपने अभिनय की छाप हर दिल पर छोड़ी है। उन्होंने 'दबंग' फिल्म में अपनी दबंगई तो दिखाई, लेकिन वजन की वजह से आलोचना का शिकार भी होना पड़ा। लेकिन कहते हैं कि मेहनत करके आप कुछ भी पा सकते हैं। सोनाक्षी ने ना सिर्फ अपना वजन कम किया, बल्कि 'अकीरा' और 'फोर्स 2' जैसी एक्शन फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर फैंस की लिस्ट में इजाफा किया। इसके अलावा आप उन्हें गाते हुए भी देख सकते हैं, जिसमें उनकी दबंगई साफ झलकती है।

ये भी पढ़ें: Women's Day: समाज को चुनौती दे रही बॉलीवुड की ये महिला लिरिसिस्ट

Source : Sonam Kanojia

News in Hindi Bollywood Actresses womens day 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment