Advertisment

गुलजार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- दिल्लीवाले डरे हुए हैं...

नरीमन पॉइंट स्थित वाई.बी. चव्हाण केंद्र में लेखकों- ज्ञानरंजन और भालचंद्र नेमदे को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में गुलजार (Gulzar) मुख्य अतिथि थे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
गुलजार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-  दिल्लीवाले डरे हुए हैं...

गुलजार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिग्गज लेखक, कवि व फिल्म निर्माता गुलजार (Gulzar) ने देश की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर परोक्ष रूप से सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष किया. मुंबई में साहित्यिक पुरस्कार समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी को संबोधित करने के लिए 'मित्रों' कहने वाला था, लेकिन मैं रुक गया. जब मेरा दोस्त यशवंत (व्यास) मुझसे मिलने के लिए दिल्ली से आया तो मैं डर गया. दिल्लीवाले इन दिनों डरे हुए हैं. कोई नहीं जानता कि वे कब कोई नया कानून लेकर आ जाएं.'

प्रधानमंत्री मोदी 'मित्रों' शब्द का इस्तेमाल जनसभाओं को संबोधित करने के लिए करते हैं और यशवंत व्यास दिल्ली के रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार हैं. नरीमन पॉइंट स्थित वाई.बी. चव्हाण केंद्र में लेखकों- ज्ञानरंजन और भालचंद्र नेमदे को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में गुलजार (Gulzar) मुख्य अतिथि थे.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की भांजी आयत की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर आप भी कहेंगे So Cute...

वर्तमान में नागरिकता संशोधन कानून (citizenship amendment act) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर एनआरसी (NRC) को लेकर भारत में सामाजिक और राजनीतिक विरोध हो रहा है. गुलजार (Gulzar) ने कहा कि एक लेखक को हमेशा सत्य बोलना चाहिए. गुलजार ने जोर देकर कहा, 'आज के समय में, ऐसी परिस्थिति में भी यदि कोई एक आवाज है, तो वह शुद्ध है. साफ और सत्य कहना एक लेखक की आवाज है. यह एक ध्वज के समान है.'

गुलजार ने यह भी कहा कि वह महानगरीय संस्कृति का एक अद्भुत उदाहरण हैं. गुलजार ने आगे कहा, 'मैं देश के लिए महानगरीय संस्कृति की एक मिसाल हूं. मैं पंजाब में पैदा हुआ, बंगाल से मुझे प्यार हुआ और मैं महाराष्ट्र में बड़ा हुआ.'

यह भी पढ़ें: ड्रग डीलर के साथ सोया था यह फेमस फेमस सिंगर, अब पत्नी का आया रिएक्शन

काम की बात करें तो गुलजार (Gulzar) ने मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) के गीतों को कलमबद्ध किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. 'छपाक' (Chhapaak) एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) के जीवन पर आधारित फिल्म है. दीपिका (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) साल 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसी दिन अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' भी रिलीज हो रही है. देखना होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi nrc Gulzar Gulzar reaction on CAA
Advertisment
Advertisment
Advertisment