विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The kashmir files film) इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई फिल्म (The kashmir files film) की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. फिल्म (The kashmir files film) ने महज चार दिनों में तकरीबन 43.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को देखने के बाद हर कोई फिल्म की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है. यह फिल्म (The kashmir files film) 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की दर्दनाक कहानी को उजागर कर रही है. इस फिल्म कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है कि किस तरह उन लोगों ने अपने जिंदगी में कई सारी मुश्किलें फेस की हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति-फिल्म निर्माता आदित्य धर ने 'द कश्मीर फाइल्स' को अपना समर्थन दिया है, और काफी कुछ एक पोस्ट के जरिए साझा किया है.
यह भी जानिए - दीपिका पादुकोण पर लगा ऐसा आरोप, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
आपको बताते चले कि यामी के पति-फिल्म निर्माता आदित्य धर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, आपने कश्मीरी पंडितों के 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद सिनेमाघरों में रोते हुए कई वीडियो देखे होंगे. भावना वास्तविक है. यह दर्शाता है कि हमने अपने दर्द और त्रासदी को एक समुदाय के रूप में कितने समय तक दबाए रखा था. हमारे पास रोने के लिए कोई कंधा नहीं था. और हमारी दलील सुनने के लिए कोई कान नहीं थे. वहीं एक्ट्रेस ने अपने पति की ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि एक कश्मीरी पंडित (आदित्य) से शादी करने के बाद मैं घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में अधिक जागरूक हुई हूं. एक कश्मीरी पंडित की पत्नि होने के नाते, मैं इस शांतिप्रिय समुदाय के अत्याचारों को करीब से जानती और समझती हूं. लेकिन अधिकांश देश अभी भी अनजान है. हमें सच्चाई जानने में 32 साल और एक फिल्म लगी. कृपया 'द कश्मीर फाइल्स' देखें और उनका समर्थन करें. इसके साथ ही लोगों से फिल्म को देखने का आग्रह भी किया है.