यामी गौतम ने कोविड-19 को लेकर लोगों को दी ये सलाह, जानें क्या

अब अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautham) कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए उचित सावधानियों के बारे में बड़े ही साफ लफ्जों में बताती नजर आईं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Yami Gautam

लॉकडाउन में वीडियो शेयर कर रही हैं यामी गौतम.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया और इसके साथ ही जनता के लिए तमाम दिशा-निर्देश भी जारी किए गए. इस काम में सेलेब्रिटीज भी लगातार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और समाज में महामारी से संबंधित जागरूकता फैलाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. इस कड़ी में अब अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautham) का भी नाम जुड़ गया है, जो हाल ही में इस महामारी से बचने के लिए उचित सावधानियों के बारे में बड़े ही साफ लफ्जों में बताती नजर आईं. यामी के इस वीडियो को अब तक 464,305 बार देखा जा चुका है और यह क्रम जारी है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच ट्विंकल को परेशानियां 'ब्रेकिंग पॉइंट' पर ले आईं

साझा किया यह संदेश
यामी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और इस वीडियो में वह लोगों को सचेत करती नजर आ रही हैं. यामी वीडियो में कहती हैं, 'सभी मेरे भाई-बहनों से विनयपूर्वक निवेदन है कृपया करके अपने घरों में रहें. स्वच्छ रहें, सामाजिक दूरी रखें और भय मुक्त माहौल बनाकर रखें. यदि आपके घर में कोई पार्सल, कोई वस्तु, कोई चीज आती हैं, फौरन अपने हाथ धोएं और उसे भी पहले धोएं. यदि किसी कारणवश आपको घर से बाहर निकलना ही पड़ता है, तो अपना नाक और मुंह ढकें और हाथ में एल्कोहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर करें और बार-बार उससे अपने हाथ साफ करें. यदि आपको खुद में या आसपास किसी और में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं या महसूस होते हैं, कृपया करके टेस्ट कराने को कहें और दूसरों को भी यही सलाह दें. आइए हम सब मिलकर कोरोना वायरस की इस चुनौती का डटकर सामना करें. धन्यवाद.'

यह भी पढ़ेंः करिश्मा कपूर ने दी अपने फैंस को कौनसी खास सलाह, जानें

पहले भी कर चुकी हैं वीडियो शेयर
इसके पहले यामी लॉकडाउन से जुड़े और भी वीडियो शेयर कर चुकी हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण इस वक्त सारे सलून बंद हैं और घर से निकलने की भी मनाही है. ऐसे में यामी गौतम ने घर पर ही अपनी स्किन की देखभाल करने का निर्णय लिया. इसके लिए वो होम-मेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने एक होम-मेड स्क्रब की फोटो साझा की, जो उन्होंने खुद बनाया था. यामी ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, 'घर पर स्क्रब बनाया, हैशटैग स्टे होम हैशटैग स्टेसेफ.'

HIGHLIGHTS

  • यामी गौतम ने कोरोना वायरस पर जागरूक करता वीडियो किया शेयर.
  • इसमें उन्होंने साफ-सफाई के बारे में बता लोगों से की सेफ रहने की अपील.
  • इसके पहले यामी होम स्क्रब से त्वचा की देखभाल का वीडियो कर चुकी शेयर.

Source : News State

Skin Care Corona Virus Lockdown advice Yami Gautham
Advertisment
Advertisment
Advertisment