Pamela Chopra Death: बॉलीवुड फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. यश राज फिल्म के चीफ आदित्या चोपड़ा और बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा की मां थीं. लंबी बीमारी के चलते पामेला चोपड़ा ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. पामेला (Pamela Chopra) एक फेमस सिंगर थीं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपना संगीत दिया था. ट्विटर पर पामेला चोपड़ा के निधन की खबर तेजी से वायरल हो रही है. उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स की डॉयक्युमेंट्री फिल्म 'द रोमांटिक' में देखा गया था. वहीं शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल तो पागल है' में यश चोपड़ा और पामेला साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे.
Filmmaker Yash Chopra's wife #PamelaChopra passes away at 85
— Sreyashi Dey (@SreyashiDey) April 20, 2023
She was last seen in the Netflix documentary “The Romantics” speaking about Yash Chopra’s film making.
A still from the opening credit of #DilTohPagalHai where they were seen together onscreen. pic.twitter.com/gozG1vUQrw
15 दिनों से अस्पताल में भर्ती
यश राज फिल्म प्रोडक्शन के मालिक आदित्य चोपड़ा की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. मां की मौत की खबर से आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा पूरी तरह से टूट गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं आया था. हालांकि, इस खबर के बाद अभी तक चोपड़ा परिवार की ओर से कोई अधिकरिक बयान जारी नहीं किया गया है.
संगीतकार जावेद अख्तर ने ट्विटर पर पामेला चोपड़ा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की.
Today Pam ji the better half of Shri Yash Chopra has passed away . She was a great lady . Intelligent, educated , warm and witty . Those who like me have worked closely with Yash ji know about her contribution in his scripts and music . She was an exceptional person .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 20, 2023
सास के करीब थीं रानी मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस वो एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास थीं. रानी अपनी सास के काफी करीब रही हैं. उन्हें इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट सास-बहू की जोड़ी माना जाता था. सास के साथ रानी की बॉन्डिंग की अक्सर चर्चा रहती थीं.
बॉलीवुड की फेमस सिंगर थीं पामेला
बता दें कि पामेला चोपड़ा इंडस्ट्री की एक फेमस बैकग्राउंड सिंगर रही हैं. उन्होंने 1976 में आई फिल्म 'कभी कभी' और 'मुझसे दोस्ती करोगे' 'दिल तो पागल है' के लिए भी गाने गाए थे. इसके अलावा वो एक फिल्म लेखक और निर्माता भी थीं.