Advertisment

No Films in Theatre: अब थिएटर में फ़िल्में बंद, सिर्फ OTT पर ही होंगी रिलीज़

देश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों को देख धीरे धीरे सब बंद हो रहा है. वहीं, अब थिएटर्स पर भी इसकी गाज गिरने को तैयार है. ऐसे में फिल्मों का फ्लॉप हो जाना प्रोडक्शन हाउसेस के लिए एक बड़ा डर बना हुआ है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
suryvanshi closed

अब थिएटर में फ़िल्में बंद, सिर्फ OTT पर ही होंगी रिलीज़( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बीते दो सालों में कोरोना वायरस की वजह से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. कुछ वक्त पहले ही थोड़ी सी राहत मिली ही थी कि अब फिर से ओमिक्रोन के चलते देश के अलग अलग हिस्सों में धीरे धीरे सब बंद होना शुरू हो गया है. जब 2021 में लॉकडाउन लगा था तब सिनेमाघरों के बंद होने के कारण दर्शकों के पास खुद को एंटरटेन करने का एक ही जरिया था और वो था ओटीटी प्लेटफॉर्म. शायद इसी वजह से जहां कुछ मेकर्स ने अपने नुकसान को कम करने के लिए फिल्मों को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया, तो कई ने सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार किया. अब एक बार फिर से ऐसा ही होने जा रहा है जब थिएटर्स से फ़िल्में गायब हो जाएंगी और ott पर ही नजर आएंगी. 

यह भी पढ़ें: दमदार कास्ट के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही '83', ये हैं 5 वजहें

दरअसल, सिनेमाघरों के खुलने के बाद भी मेकर्स और प्रोडक्शन हाउसेस को जिस भारी भीड़ की उम्मीद थी वो थिएटर्स में उतनी देखने को मिल नहीं पाई. जिस वजह से कई बड़े बैनर तले बनीं फ़िल्में या तो बुरी तरह पिट गईं या फिर ठीक ठाक ही चलीं. बस कुछ ही फ़िल्में ऐसी रहीं जिन्होंने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा और करोड़ों कमा ले गईं. वहीं, लोगों के सिनेमाघरों में कम आने की वजह ओटीटी है. लोगों को ott प्लेटफार्म पर फ़िल्में देखना खूब पसंद आ रहा है. थिएटर से ज्यादा लोग ott को तवज्जो दे रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड के दो बड़े प्रोडक्शन हाउसेस ने अपनी आने वाली सभी फिल्मों को OTT पर ही रिलीज़ करने का फैसला किया है. 

                                      publive-image

ये दो बड़े प्रोडक्शन हाउस और कोई नहीं बल्कि टी-सीरीज (T-series) और यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) हैं.

                                      publive-image

बता दें कि, टी-सीरीज के बैनर तले बनीं सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) और चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाईं थीं.

                                     publive-image

इसके साथ ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Bubly 2) का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिला.

                                   publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब टी-सीरीज के साथ यशराज फिल्म्न्स ने भी अपनी आने वाली फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: Urfi Javed को पड़े राशन खरीदने के लाले, वीडियो के जरिए मांग रही हैं आटा

बता दें कि, यशराज की पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं. इनमें पृथ्वीराज (PrithviRaj), शमशेरा (Shamshera) और जयेशभाई जोरदार (Jayesh Bhai Jordaar) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

                                   publive-image

इसके अलावा ख़बरें यहां तक हैं कि, यशराज फिल्म्स ने अपनी 4 फिल्मों को बेचने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के साथ 250 करोड़ रुपये की डील भी साइन की है.

                                 publive-image

हालांकि, आने वाले दिनों में ये प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्मों को कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करता है इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

netflix Amazon prime video zee 5 t Series Shamshera Yash raj films Jayeshbhai Jordaar films on ott platform prithviraj Yashraj Films Bunty Aur Bubly 2 satyamev jayate 2 review Chandigarh Kare Aashiqui Jio TV voot upcoming films on ott platform films relea
Advertisment
Advertisment