Year Ender 2020: बॉलीवुड के पिटारे में बिंज वॉचिंग के लिए हैं ढेर सारी फिल्में

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पिटारे में बिंज वॉचिंग के लिए ढेर सारी फिल्में हैं. कुछ फिल्में 'वन टाइम वॉच' टाइप रहीं हैं तो कई फिल्मों ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया.

author-image
Anjali Sharma
New Update
Bollywood

बॉलीवुड( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

साल 2020 बहुत आपाधापी वाला रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सभी की जिंदगी में बहुत उथल-पुथल रही. लेकिन इसी साल कई सारी फिल्में रिलीज़ हुईं. जिनके लिए आप कह सकते हैं कि उन्हें एक दम फुरसत में बनाया गया. कुछ मूवीज वन टाइम वॉच रहीं तो कुछ मूवीज की स्टोरी लाइन लोगों को बहुत पसंद आई. इनमें से कई फिल्मों को आप बिंज वॉच भी कर सकते हैं. बहुत सी फिल्में जिनका लोगों को बेसब्री बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार रहा, उन्हें कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते OTT पर रिलीज़ कर दिया गया. आज हम बात करेंगे 2020 में आई फिल्मों की. 
10 जनवरी को बॉलीवुड के पिटारे से एक साथ 2 फिल्में बाहर निकलीं. दीपिका पादुकोण की 'छपाक' में एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी दिखाई गई. इसमें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आए.

publive-image

दूसरी फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की शौर्यगाथा पर आधारित है. इसमें तानहाजी का किरदार अजय देवगन ने मिभाया. लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया.

publive-image

इसी महीने और भी फिल्में आयीं. जिनमें से एक 'जय मम्मी दी' है. सन्नी सिंह स्टारर एक फैमिली कॉमेडी मूवी है. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हुई.

publive-image

नेशनल लेवल कब्बडी प्लेयर की लाइफ से इंस्पायर्ड कंगना रनौत की पंगा मूवी 24 जनवरी को रिलीज़ हुई. इसमें कंगना के साथ पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने काम किया है.

publive-image

इसके बाद फरवरी में विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में एक टाइमलेस लव स्टोरी 'शिकारा' आयी. जिसमें आदिल खान और सादिया ने एक्टिंग की.

publive-image

7 फरवरी को आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और अनिल कपूर स्टारर 'मलंग' और 14 फरवरी को कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर 'लव आज कल' ने दर्शकों को लुभाने की कोशिश की. 

publive-image

publive-image
इसके बाद 21 फरवरी को एक ओर विक्की कौशल की 'भूत पार्ट 1' ने लोगों को डराया तो वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना और जितू भैया के गे रोमांस ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान में प्यार का अलग एंगल दिखाया. 

publive-image

publive-image

इस महीने की 28 तारीख को तापसी पन्नू की थप्पड़ फिल्म ने लोगों को इम्प्रेस किया और रिश्तों को देखने का नजरिया बदल दिया.

publive-image

देखें लाइव टीवी- न्यूज़ नेशन लाइव टीवी

मार्च में 6 तारीख को 2 फिल्में रिलीज हुईं. पहली टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की 'बाघी 3' और संजय मिश्रा स्टारर 'कामयाब' बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाने आयी.

publive-image

इस महीने की 13 तारीख को रिलीज हुई लेजेंडरी एक्टर इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम. इसमें इरफान के साथ करीना कपूर और राधिका मदान ने काम किया.

publive-image

साल 2020 में ही इरफान ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

publive-image

मई की 22 तारीख को लोगों को अपनी अदाकारी से लुभाने के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के एक अभिलाषी लेखक की कहानी 'घूमकेतु' लेकर आए.

publive-image

12 जून को बिग बी और आयुष्मान खुराना की मजेदार जुगलबन्दी 'गुलाबो सिताबो' आयी.

publive-image

अनविता दत्त के निर्देशन, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस से निकली बुलबुल फ़िल्म में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली.

publive-image

ये फ़िल्म 24 जून को OTT पर रिलीज हुई बाद में इसमें यूज़ किये गए एक गाने कलंकिनी राधा पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए.

publive-image

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के सबको रुला कर चले जाने के बाद उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को OTT पर रिलीज हुई जिसने लोगों को फिर बेबस करदिया.

publive-image

जुलाई में कई और फिल्में बॉलीवुड के सूटकेस से निकली जिनमें से एक कुणाल खेमू की 'लूटकेस' रही, 'लूटकेस', विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी', और नवाजुद्दीन स्टारर 'रात अकेली है' ये तीनों फिल्में 31 जुलाई को रिलीज हुईं.

publive-image

publive-image

पहली भारतीय महिला एयरफोर्स ऑफिसर की बायोपिक से लोगों को इंसपायर करने जहान्वी कपूर स्टारर फिल्म 'गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल' 12 अगस्त को आयी.

publive-image

इसके बाद विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज 14 अगस्त और आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फ़िल्म सड़क 2 को 28 अगस्त को ott पर रिलीज़ किया गया. आपको बता दें कि सड़क 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर बहुत डिसलाइक्स मिले थे. जिसकी वजह बॉलीवुड में नेपोटिस्म के खिलाफ लोगों के गुस्से को बताया जा रहा था.

publive-image
अब बारी आती है अक्टूबर के महीने की जिसमें अनन्या पांडेय और ईशान खट्टर की खाली पीली 2 तारीख को रिलीज हुई. इसके एक गाने बियोंसे शर्मा जाएगी पर विवाद हुआ. जिसके बाद अंत में गाने का नाम दुनिया शर्मा जाएगी कर दिया गया.

publive-image

मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू भैया के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले, हाफ गर्लफ्रेंड समेत और भी फिल्मों में नजर आ चुके विक्रांत मैसी यामी गौतम के अपोजिट रोल में गिन्नी वेड्स सनी में दिखे.

publive-image

इसे दर्शकों ने खूब सराहा. 9 नवंबर को खिलाड़ी कुमार की 'लक्ष्मी' रिलीज़ हुई. साउथ इंडियन फ़िल्म कंचना के इस रीमेक में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी ने काम किया.

publive-image

इसके बाद 12 नवंबर को 'लूडो' OTT पर आई. इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव समेत कई स्टार्स ने काम किया.

publive-image

एक पीटी टीचर की मजेदार कहानी लेकर राजकुमार राव, नुसरत भरुचा के साथ 13 नवंबर को हाजिर हुए.

publive-image

इसके बाद 13 नवंबर को ही दिलजीत दोसांझ और मनोज वाजपेयी की सूरज पे मंगल भारी आयी.

publive-image

लक्ष्मी मूवी में असल लक्ष्मी का किरदार निभाने वाले शरद केलकर ने एक और मूवी दरबान में काम किया जो 4 दिसंबर को रिलीज हुई.

publive-image

इसके बाद 11 दिसंबर को आयी को 'दुर्गावती द मिथ' में भूमि पेडनेकर ने अपनी अदाकारी से जान डाल दी.

publive-image

25 दिसंबर को वरुण धवन और सारा अली की 'कुली नंबर 1' दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशिश की. 

publive-image

देखें ये वीडियो- के पिटारे में हैं ढेर सारी Films

Source : Anjali Sharma

bollywood Bollywood flim Year Ender 2020 Movies in 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment