भाबीजी घर पर है टेलीविजन इंडस्ट्री का एक बहुत लोकप्रिय शो रहा है. ये एक कॉमेडी शो है, शो के सभी किरदार जबरदस्त हैं. इसमें सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है. ये शो रोज एन टीवी पर प्रसारित होता था. आइए अब आपको शो के किरादारों से जुड़े कुछ मजेदार किस्से साझा करते हैं. बता दे शो में अंगूरी भाभी का किरदार शुभांगी ने निभाया था. वहीं गोरी मैम का पहला किरदार निभाने वाली अनीता भाभी का रियल नाम सौम्या टंडन था. साथ ही शो में एक सक्सेना जी भी थे, जिनका किरदार सानन्द वर्मा ने निभाया है. वहीं एक बहुत ही मजेदार किरदार था इसमें दरोगा हप्पू सिंह का इसका रोल योगेश त्रिपाठी ने प्ले किया था. बता दें दरोगा सिंह शो में एक भ्रष्ट दरोगा थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग और जोक्स ले दर्शकों के दिल पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद उन्हें हप्पू की उल्टन पलटन नामक एक शो में भी देखा गया.
टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए अभिनेता को काफी संघर्ष करना पड़ा था. लोकप्रिय शो के बीच काम करने और लंबे समय तक काम करने के दौरान, अभिनेता बुंदेलखंडी बोलने में पारंगत हो गए. इसके अलावा, उनके आकर्षक अनोखे लुक को उनके सिग्नेचर पॉटबेली द्वारा चिह्नित किया गया है. जो उनके केरेक्टर को पूरा करने के लिए जोड़ा गया एक नकली फ्लेब है. हप्पू की शो में पेट निकला हुआ दिखाया गया है, जो उनके कॉमेडी कैरेक्टर में चार चांद लगा देता है.
इन शोे में भी काम कर चुके हैं हप्पू सिंह
एक्टर योगेश त्रिपाठी ने हाल ही में खुलासा किया, 'हप्पू का किरदार मेरे अभिनय करियर का मुख्य आकर्षण है, और मुझे इसे निभाना बहुत पसंद है. हालांकि नकली फ्लैब पहनकर लंबे समय तक शूट करना एक बड़ा काम है, लेकिन मुझे जितना प्यार और प्रशंसा मिली है, उससे मैं बहुत खुश हूं.'वहीं योगेश त्रिपाठी ने साहिब बीवी और बॉस, भाबी जी घर पर है, जीजाजी छत पर है, सोच-अले जैसे लोकप्रिय शो में काम किया है और फिलहाल उन्हें हप्पू की उलटन पलटन में देखा जा रहा है.
Source : News Nation Bureau