दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की क्योंकि चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है और यहां से उनकी पत्नी किरण खेर चुनाव लड़ रही हैं. अभिनेता अपनी पत्नी व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार करते रहे हैं, जो चंडीगढ़ से दोबारा सांसद बनने की जुगत में हैं.
अनुपम ने ट्वीट किया, "आपका वोट कीमती है. कृपया वोट करें."
चंडीगढ़ के 191 मतदान केंद्रों पर 597 बूथ हैं. इस लोकसभा सीट पर चार बार के सांसद और कांग्रेस के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ( 70), किरण (66) और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन (78) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
2014 के चुनावों में पूर्व रेल मंत्री बंसल लगभग 70,000 वोटों से किरण से हार गए थे.
उपायुक्त व रिटनिर्ंग ऑफिसर मनदीप सिंह बरार के अनुसार, 3,41,640 पुरुष और 3,04,423 महिला और 21 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इसमें से 17,598 मतदाता 18-19 वर्ष आयु वर्ग के और 3,157 दिव्यांग हैं.
Source : IANS