Advertisment

इस फिल्म में समलैंगिक महिला के किरदार में नजर आ रही हैं जरीन खान

जरीन खान (Zareen Khan) का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसी स्थिति का सामना किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
zareen khan

जरीन खान ( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में एक समलैंगिक महिला की भूमिका निभाई है. निमार्ताओं को शुरू में उन्हें इस भूमिका में लेने पर संदेह था, हालांकि जरीन खान (Zareen Khan) का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसी स्थिति का सामना किया. जरीन खान (Zareen Khan) ने मीडिया को बताया कि यह पहली बार नहीं है कि लोगों ने मुझ पर अपनी फिल्म में नॉन ग्लैमर रोल करने के लिए कास्ट करने में संदेह किया है पहले भी मेरा साथ ऐसा हो चुका है. उन्होंने कहा, ''लेकिन, हां, मुझे एक ऑडिशन के लिए कहा गया था और मैं ऑडिशन देने से ज्यादा खुश हुई क्योंकि लोगों को पता होना चाहिए कि मैं इस रोल को कर पाउंगी या नहीं. उन्हें ऑडिशन पसंद था और मैं इस फिल्म का हिस्सा बन गई. ''

यह भी पढ़ें: धनाश्री वर्मा ने किया जबरदस्त डांस, Video देख फैंस कर रहे तारीफ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan)

जरीन खान (Zareen Khan) पहली बार स्क्रीन पर संमलैंगिंग किरदार निभा रही है. क्या किरदार निभाने में कोई दिक्कत हुई?जरीन बताती है कि यह वास्तव में मुश्किल नहीं था. बॉडी लैंग्वेज की बात करूं तो मैं हमेशा से एक टॉम बॉय की तरह रही हूं, उस विशेषता ने मुझे फिल्म में मदद की.''  जरीन खान (Zareen Khan) को 2010 में फिल्म 'वीर' में सुपरस्टार सलमान खान द्वारा लॉन्च किया गया था. उन्होंने अपने हर रोल को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है.

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने जीती कोरोना से जंग, एक्टर को देख यूं लिपट गए बच्चे

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan)

फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' के अभिनेता अंशुमान झा की बात करें तो उनका कहना है कि ये फिल्म उनके लिए विशेष है क्योंकि यह उनकी आखिरी फिल्म थी जिसे उनकी माँ ने पिछले साल मरने से पहले देखा था. अंशुमान झा कहते है कि "मेरी माँ हमेशा मेरे दिल में ताकत का स्तंभ बनकर रहेगी. मेरी फिल्म हम भी अकेले तुम अकेले आखिरी फिल्म है जिसे उन्होंने मरने से पहले देखा था यही वजह है कि यह मेरे लिए और भी खास है." कहानी दिल्ली से मैकलोडगंज में एक समलैंगिक पुरुष और एक समलैंगिक महिला की सड़क यात्रा के इर्द गिर्द घूमती है, और बताती है कि कैसे वे यात्रा के दौरान प्यार और साहचर्य का सही अर्थ खोजते हैं. अंशुमान झा का कहना है कि फिल्म की शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण था.

HIGHLIGHTS

  • जरीन खान की फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' रिलीज हुई है
  • फिल्म में जरीन समलैंगिक महिला का किरदार निभा रही हैं
  • जरीन के साथ फिल्म में अंशुमान झा नजर आ रहे हैं
Zareen Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment