Zeenat Aman: अमिताभ बच्चन की वजह से जीनत अमान की आंख में आए थे आंसू, पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द

जीनत अमान (Zeenat Aman on Amitabh Bachchan) ने यह लिखकर शुरुआत की कि वह अमिताभ को उनके 81वें जन्मदिन, जो कि बुधवार को था, पर बधाई देने से चूक गईं, इसलिए वह  उस समय से जुड़ी स्टोरी शेयर कर रही हैं जब अमिताभ फिल्म के सेट पर देर से आए थे.'

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Zeenat Aman

Zeenat Aman( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. जीनत अमान और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, जैसे लावारिस (1981), दोस्ताना (1980), महान (1983) और पुकार (1983) आदि. अभी एक्ट्रेस अपने को-स्टार और अच्छे दोस्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके जन्मदिन पर विश करना भूल गई, इसलिए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बिग बी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि एक बार सेट पर अमिताभ बच्चन की वजह से रोई थीं. 

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने यह लिखकर शुरुआत की कि वह अमिताभ को उनके 81वें जन्मदिन, जो कि बुधवार को था, पर बधाई देने से चूक गईं, इसलिए वह  उस समय से जुड़ी स्टोरी शेयर कर रही हैं जब अमिताभ फिल्म के सेट पर देर से आए थे.' अनुभवी एक्ट्रेस ने लिखा, "जिन कारणों से यह स्पष्ट हो जाएगा - मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगी जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे, न ही साल, न ही इसमें शामिल निर्देशक और निर्माता के नाम."

45 मिनट लेट थे अमिताभ बच्चन

इसके बाद उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए लिखा, “उस दिन हमारी सुबह की शिफ्ट थी और मैंने फिल्म के निर्माता के साथ सेट पर जाने के लिए जिद की, हमेशा की तरह, मेरे हाथ में मेरी स्क्रिप्ट थी और जब हम स्टूडियो पहुंचे तो मैंने अपनी लाइन का अभ्यास किया. अपने आगमन पर मैं सीधे अपने मेकअप रूम में गई, और क्रू को सूचित किया कि जब श्री बच्चन शॉट के लिए तैयार हों तो मुझे एक संदेश भेजें. हमारा 'रोल टाइम' आया और चला गया, लेकिन मिस्टर बच्चन का कोई पता नहीं चला. 30 मिनट बीत गये. फिर 45. पूरा एक घंटा बीत गया और दरवाज़े पर दस्तक हुई. एक एडी ने मुझे सूचित किया कि श्री बच्चन आये हैं, और वह अपनी कार से सीधे सेट तक दौड़ेंगे!”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

निर्देशक ने लगाई फटकार

ज़ीनत ने याद किया कि वह 'तुरंत उछलीं और नीचे की ओर चली गईं', लेकिन जैसे ही उन्होंने सेट पर कदम रखा, कमरे के पार से निर्देशक ने 'गाली-गलौज की बौछार शुरू कर दी.' उन्होंने लिखा, "वह पूरी तरह से भावुक थे, और इस धारणा के तहत कि यह मैं ही थी जिसने प्रोडक्शन को रोक दिया था. जब यह निर्देशक मुझ पर चिल्ला रहा था तो कास्ट और क्रू स्तब्ध होकर चुपचाप खड़े थे. मैं एक शब्द भी नहीं बोल सकी और मेरी आंखों में आक्रोश के आंसू छलक पड़े.''

Source : News Nation Bureau

Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan Zeenat Aman zeenat aman post zeenat aman films
Advertisment
Advertisment
Advertisment