जीनत अमान (Zeenat Aman) 70/80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक है. इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के बाद वो सोशल मीडिया पर छा गई हैं, फैंस के साथ पुरानी फोटो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्रम पर अपनी यादों की पोटली में से एक फोटो शेयर की है. ये क्यूट सी फोटो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अब आप सोच रहे होंगे जीनत अमान ने ऐसी कौन सी फोटो शेयर की है, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है. अब चर्चा करना तो वाजिब है, क्योंकि जीनत ने अपने बच्चों की एक फोटो शेयर की है.
फोटो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर बहुत पुरानी है. फोटो में जीनत ने अपने दोनों बेटे जहान और अजान (Zahaan and Azaan) को अपनी गोद में बैठा रखा है. फोटो के साथ उन्होंने पेरेंटिंग पर एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. इस पोस्ट के जरिए वो पैरेंटिंग के लिए टिप्स भी साझा कर रही हैं. जीनत ने एक बहुत ही सार्थक कैप्शन लिखा और कहा, ''जब मेरे बच्चे का जन्म हुआ था, वो मेरी पहली प्राथमिकता बन गए थे और सिंगल मदर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी उनके प्रति और ज्यादा बढ़ गई थी. किसी दूसरी चीज से ज्यादा मैं उन्हें सुरक्षा देना चाहती थी. ''
ये भी पढ़ें-राघव जुआल को दिल दे बैठीं शहनाज गिल...? खुद सलमान खान ने बताई अंदर की बात
'प्लेट या ग्लास पर दुनिया नहीं थमती'
जीनत ने (Zeenat Aman) आगे कहा, ''मुझे उन लोगों को देखकर बहुत बुरा लगता है, जो अपने बच्चों को उनके सेक्सुअल ओरिएंटेशन, पार्टनर की च्वाइस या उनकी पसंद के पेशे के आधार पर ठुकरा देतें हैं. हम अपने बच्चों को वो जैसे हैं वैसे पसंद करना चाहिए और वो जो करना चाहते हैं उसमें उनका हौसला बढ़ाना चाहिए. जीनत अमान ने आगे नए पैरेंट्स को ये सलाह दी कि हमें अपने बच्चों के साथ एन्जॉय करना चाहिए, हर छोटी बात के लिए खुद पर जुल्म मत कीजिए. प्लेट या ग्लास टूटने से दुनिया खत्म नहीं हो जाती.''
फोटो के बारे में बात करते हुए जीनत अमान (Zeenat Aman) ने कहा, ये तस्वीर तब की है, जब जहान एक साल का भी नहीं हुआ था और अजान तीन साल का था. यह फोटो इंडस्ट्री से लीजेंड्री फोटोग्राफ गौतम राजाध्यक्ष सीरॉक होटल में ली थी.