बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है. ऐसे में मेकर्स लगातार टीआरपी (TRP) बूस्ट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. हालांकि, इसका कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है. इस बीच हाल ही में शो में पांच वीआईपी कंटेस्टेंट्स की एंट्री कराई गई है. जिसके बाद शो में थोड़ी जान आ गई है. इस बीच जीशान खान (Zeeshan Khan) ने शो को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस को बिग बोर बता डाला है.
यह भी पढ़ें- 2022 के UP चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगी कंगना, दिया बड़ा हिंट
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए उन्होंने कहा 'बिग बॉस (Bigg Boss 15) नाम का कोई शो नहीं है, बल्कि यह बिग बोर है. इस सीजन में वे और बोर करने की कोशिश कर रहे हैं.' जीशान (Zeeshan Khan) आगे कहते हैं, 'मैं बता नहीं सकता कि यह कितना ज्यादा उबाऊ है. जब मैं इसे देख रहा था तो 15 मिनट भी रुक नहीं पाया. मेरा इंटरस्ट कम हो गया. मैं इसे ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं कर पाया और बंद कर दिया.'
गौरतलब है कि जीशान खान (Zeeshan Khan) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर बाथरोब पहनकर पहुंच गए थे. जहां सिक्योरिटी ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. उस दौरान एक्टर अपनी इस हरकत के चलते सुर्खियों में आ गए थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिसके बाद उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में मौका मिल गया. शो में उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस दौरान उनके और प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) के बीच मारपीट भी हो गई थी. जिसके चलते उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया था. इस मामले पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर अपनी आवाज़ बुलंद की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सबके लिए नियम अलग-अलग क्यों होते हैं. क्या हिंसा की परिभाषा कंटेस्टेंट के हिसाब से बदल जाती है?'
Having been a big fan of the show before a contestant,I wonder y the rules r different for all who r on the same platform. Karan,Simba & many have resorted to violence & are still in the house.Has the dictionary definition of violence changed? @BiggBoss @ColorsTV @justvoot #BB15
— Zeeshan Khan (@theonlyzeeshank) November 16, 2021
बता दें कि जीशान खान (Zeeshan Khan) कई टीवी सीरीयल्स में नज़र आ चुके हैं. जिनमें 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya), 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya), 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Laxmi), 'पिया अलबेला' (Piya Albela) और 'नागिन' (Nagin) का नाम शामिल है.
Source : News Nation Bureau