/newsnation/media/media_files/2025/06/02/rvdiiQBF1g9ReBxU36Ta.jpg)
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी के लिए लिखा ये मैसेज
shatrughan sinha post for Sonakshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन को दोस्तों और पति संग सेलिब्रेट किया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी की है. इस दौरान उनके पति उनकी गोद में बैठे उन्हें सरेआम किस कर उनपर प्यार लुटाते भी नजर आए. इसी बीच अब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी के लिए लिखा ये मैसेज
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर अपने साथ सोनाक्षी की बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में नन्हीं सोनाक्षी अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं. वहीं तस्वीरों में उनके जुड़वां भाई लव और कुश भी नजर आ रहे हैं.सोनाक्षी बचपन की फोटोज में काफी क्यूट लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि- 'हमारी अद्भुत, प्यारी और बेहतरीन बेटी सोनाक्षी को शानदार दिन की शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि आपको परिवार और प्रियजनों के बीच खुशी, आनंद, प्यार और हंसी मिले. आपका दिन आपके जैसा ही खास हो. जन्मदिन मुबारक.'
Wishing our amazing, adorable & wonderful daughter Sonakshi a fabulous day. May you find happiness, joy, love, laughter surrounded by family & loved ones. May your day be as special as you are🩷Happy Birthday 🎶🎊💐 pic.twitter.com/st2n0Y2ofm
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 2, 2025
भाईयों ने नहीं दी बधाई
शत्रुघ्न सिन्हा का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट में एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. हालांकि पिता के अलावा सोनाक्षी को अब तक उनके किसी परिवार के सदस्य ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी है. बता दें कि सोनाक्षी ने 23 जून 2024 को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की. दोनों सात सालों तक रिलेशनशिप में रहे और फिर एक सादे रजिस्ट्रेशन समारोह में विवाह किया. वहीं जहीर से शादी के बाद से ही उनके दोनों भाई से उनकी खटपट की खबरें आने लगी.
ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha के बर्थडे पर पति जहीर ने ऐसे लुटाया प्यार, गोद में बैठकर सरेआम किया 'Kiss'