वीजा रिजेक्ट होने की वजह से फूट-फूटकर रोई ये एक्ट्रेस, Cannes का टूटा सपना किस्मत पर मढ़ा दोष

बॉलीवुड की इस पॉपुलर एक्ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाने का सपना टूट चुका है. एक्ट्रेस कान्स में डेब्यू भी करने वाली थीं. वहीं उनका आउटफिट भी रेडी था, लेकिन एक कागज की वजह से उनका सपना टूट गया.

बॉलीवुड की इस पॉपुलर एक्ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाने का सपना टूट चुका है. एक्ट्रेस कान्स में डेब्यू भी करने वाली थीं. वहीं उनका आउटफिट भी रेडी था, लेकिन एक कागज की वजह से उनका सपना टूट गया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्ट्रेस

एक्ट्रेस Photograph: (Instagram)

हर एक्ट्रेसेस का सपना होता है कि वो एक बार तो कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो, लेकिन बहुत कम एक्ट्रेसेस को ये मौका मिलता है. लेकिन अगर वो वहां ना जा पाएं तो उनके लिए यह चीज किसी सदमें से कम नहीं होती है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस का कान्स जाने का सपना चूर-चूर हो गया है. जिसके बाद एक्ट्रेस काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. एक्ट्रेस कान्स में डेब्यू भी करने वाली थीं. वहीं उनका आउटफिट भी रेडी था, लेकिन एक कागज की वजह से उनका सपना टूट गया.

Advertisment

कौन है एक्ट्रेस?

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो अपने अतरंगी आउटफिट्स के लिए जानी जाती है.वह हसीना कोई और नहीं बल्की उर्फी जावेद है. उर्फी के फैंस काफी लंबे समय से उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रसे का वीज रिजेक्ट हो गया. जिसकी वजह से वो कान्स नहीं जा पाईं.

इंस्टा पर दी जानकारी

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं पिछले कुछ समय से ना तो कुछ अपलोड कर रही थी और ना ही कहीं दिख रही थी क्योंकि मैं बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही थी. मेरा बिजनेस काम नहीं कर रहा. मैंने कुछ अलग-अलग चीजें कीं लेकिन उनमें भी मुझे केवल रिजेक्शन ही देखना पड़ा. इंडी वाइल्ड की तरफ से कान्स में जाने का मौका लेकिन लेकिन खराब किस्मत के कारण मेरा वीजा ही कैंसिल हो गया. पिछले कुछ समय से कुछ क्रेजी आउटफिट आइडियाज पर काम कर रही थी. मेरी टीम और मेरा दिल टूट गया है.'

'मैं भी बहुता रोई थी'

उर्फी जावेद ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, ' मैं जानती हूं कि आपमें से बहुत से लोगों ने रिजेक्शन झेला होगा और मैं आप लोगों की स्टोरीज जानना चाहती हूं. चलिए एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और ऊंचा उठाते हैं. रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता, यह आपको और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. रिजेक्ट होने के बाद रोना-धोना काफी नॉर्मल है और यहां तक कि मैं भी बहुता रोई थी. जिंदगी में इतने रिजेक्शन झेलने के बाद, मैं रुक नहीं रही हूं और आपको भी रुकना नहीं चाहिए.'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi cannes film festival 2025 cannes 2025 indian films Cannes 2025 Uorfi Javed social media uorfi javed instagram Uorfi javed Face uorfi javed fashion uorfi javed
Advertisment