Sara Gurpal Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक कास्टिंग काउच के किस्से मशहूर हैं. हर फिल्म इंडस्ट्री में यह पाया जाता है. महिला ही नहीं पुरुष कलाकारों पर भी कंप्रोमाइज करने का दवाब बनाया जाता है. कई बार डायरेक्टर फिल्म और काम देने के बदले फेवर मांगते हैं या समझौता करने को कहते हैं. अधिकतर एक्ट्रेसेस इसका शिकार होती हैं. इस बार एक एक्ट्रेस ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले काले कारनामों की पोल खोलकर रख दी है. इनका नाम सारा गुरपाल है जो 'बिग बॉस 14' में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- बिन ब्याही मां बनने वाली है ये इंडियन आइडल सिंगर! बेबी बंप के साथ PHOTOS वायरल
सारा गुरपाल ने एक खुलासा करके पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में लचल मचा दी है. टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस इंडस्ट्री में काफी लोगों ने धोखा दिया है. वह यहां के वर्क कल्चर से तंग आ चुकी हैं. काम देने के बहाने एक्ट्रेस पर गंदे काम करने का दवाब बनाया जाता है.10 साल से इंडस्ट्री में होने के बावजूद भी उनको इज्जत नहीं दी जाती है.
गंदे ऑफर देकर बनाते हैं निशाना
सारा ने कहा कि बॉलीवुड की तरह पंजाबी सिनेमा में भी कास्टिंग काउच होता है. यहां चीजें बहुत ज्यादा खराब होती जा रही हैं. काफी सारे लोग नई लड़कियों को रोल के लिए कंप्रोमाइज करने का दवाब बनाते हैं. वो उनको ऐसे निशाना बनाते हैं कि वो कभी आगे नहीं बढ़ पाती हैं. मुझे खुद पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े सितारों से तीन से चार बार गंदे प्रपोजल आ चुके हैं. जब मैं सिर्फ 18 साल की थी तो 47 साल के एक अधेड़ डायरेक्टर ने मुझे होटल रूम बुलाया था."
अधेड़ डायरेक्टर ने होटल में बुलाया
एक्ट्रेस ने बताया कि "मैं उस डायरेक्टर की फिल्म का हिस्सा थी. तो उन्होंने फोन करके कहा मैंने होटल में रूम बुक कर लिया है. रात को 8:30 बजे उसने मुझे रूम पर आने के लिए कहा था. लेकिन मैंने इनकार कर दिया था और फिल्म भी ठुकरा दी थी. यहां सब लड़कियों को सिक्के की तरह इस्तेमाल करते हैं."
ये भी पढ़ें- Remo Dsouza fraud case: रेमो डिसूजा पर फ्रॉडगिरी के गंभीर आरोप, डांसर्स को लगा दिया 12 करोड़ का चूना