Akshay Kumar No Smoking Ad: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सामाजिक संदेश देने के लिए पॉपुलर हैं. एक्टर नो स्मोकिंग, महिला सुरक्षा, महिलाएं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर खुलकर बात करते नजर आते हैं. उनकी फिल्म टॉयलेट और पैडमैन ब्लॉकबस्टर हिट रही थीं. ऐसे में अक्षय कुमार का एक विज्ञापन काफी पॉपुलर हो गया था. वह सिनेमाघरों में दिखाए जाने वाले नो स्मोकिंग एड में नजर आते थे. हालांकि, अब खबर आई है कि अक्षय कुमार के इस विज्ञापन को अब थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा. सेंसर बोर्ड ने इसे हटाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- शूटिंग सेट पर श्रद्धा कपूर के साथ हुई बदतमीजी, मां से लिपटकर एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोईं
सेंसर बोर्ड ने हटाया अक्षय कुमार का एड
सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले धूम्रपान विरोधी विज्ञापन दिखाया जाता है. इसे प्यार से नंदू विज्ञापन कहा जाता है. इसमें अक्षय कुमार एक शख्स को स्मोकिंग न करने की नसीहत देते नजर आते हैं. साथ ही माहवारी के लिए सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने पर जोर देते हैं. एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि CBFC ने अक्षय कुमार के इस विज्ञापन को बंद करने का फैसला किया है. इसकी जगह एक नया विज्ञापन लाया गया है.
अक्षय कुमार की जगह आया नया एड
अक्षय कुमार के नंदू विज्ञापन की जगह नया एड आ गया है. इसमें बताया गया है कि तंबाकू छोड़ने से 20 मिनट के भीतर शरीर में सकारात्मक बदलाव कैसे आते हैं. हालांकि, सेंसर बोर्ड ने नंदू विज्ञापन को हटाने का कारण स्पष्ट नहीं किया है. नया विज्ञापन पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्मों जैसे आलिया भट्ट-स्टारर 'जिगरा' और राजकुमार राव की 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया था.
अक्षय कुमार का यह विज्ञापन उनकी 2018 की फिल्म 'गोल्ड' की रिलीज के समय जारी किया गया था. इसने उनकी 2018 की फिल्म पैडमैन को बढ़ावा देने में भी मदद की. विज्ञापन में अभिनेता अजय सिंह पाल ने नंदू का किरदार निभाया है. अक्षय अस्पताल के पास से गुजगरते हैं जहां नंदू सिगरेट पीते हुए दिखाई देते हैं. अक्षय उनसे पूछते हैं तो वह अपनी पत्नी की माहवारी वाली समस्या बताते हैं. अक्षय कहते हैं कि वह दो सिगरेट खरीदने में खर्च होने वाले पैसे से अपनी पत्नी के लिए सैनिटरी पैड खरीद सकते हैं.
फैंस अक्षय कुमार के विज्ञापन को हटाये जाने की खबर से निराश हैं. अधिकतर सिनेमाघरों के मालिक ने भी इस पर निराशा जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- मुंज्या-किल से भी ज्यादा खूंखार है ये हॉरर-मूवी, काला जादू और 7 खून की कहानी देख सहम जाएंगे