/newsnation/media/media_files/2024/11/07/XENmpxU1wmFRe70PgK5t.jpg)
Akshara Singh Chhath Puja
Akshara Singh Chhath Puja: छठ का त्योहरा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. खासकर बिहार में इसकी मान्यता काफी ज्यादा है, ऐसे में वहां छठ को सेलिब्रिटी (Chhath Puja 2024) हर कोई भावना और संपूर्ण समर्पण के साथ करता है. ऐसे में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह छठी मैया की भक्ति में लीन नजर आई. एक्ट्रेस ने इस साल छठ का व्रत किया और अपनी ढेर सारी फोटोज शेयर किए है. हालांकि बिना शादी के एक्ट्रेस का व्रत रखना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया, वहीं उन्हें ट्रोल कर दिया.
बिना शादी के रखा छठ का व्रत
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर छठ मनाते हुए वीडियो और ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं. वह पूरे नियमों के साथ छठ की पूजा और व्रत कर रही है. एक्ट्रेस ने प्रसाद बनाते हुए, पानी में डुबकी लगाते हुए अपनी वीडियो शेयर की. एक्ट्रेस के साथ उनके परिवार वाले भी दिखे. अक्षरा के पिता उनके पैर छूते भी नजर आए. इस दौरान उन्हें कुछ फैंस बधाई दे रहे है तो कुछ, यूजर्स उनका विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिना शादी के छठ का व्रत नहीं किया जा सकता है.
अक्षरा को ट्रोल कर रहे यूजर्स
आपको बता दें, अक्षरा सिंह ने पहली बार छठ व्रत किया है. ऐसे में बिना शादी के व्रत करने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कहा- 'फोटोशूट करा रही हैं मैम या छठ पूजा कर रही' एक ने सवाल किया- 'शादी कब करोगे', वहीं, एक ने कहा- 'कुंवारी लड़कियों को लहठी नहीं पहननी चाहिए.' वहीं, एक ने सवाल किया- 'ऐसे कितने भाई-बहन है जो बिना शादी के छठ व्रत करते हैं.' वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इतिहास बदलते हुए अक्षरा सिंह ने बिना शादी के छठ पूजा की और इतिहास बना दिया..'
ये भी पढें- Urvashi Rautela फटी हुई ड्रेस में दे रहीं थी पोज, फैंस देख शर्म से हुए पानी-पानी