/newsnation/media/media_files/2024/11/08/aGMbNrHmuG9e9NuONbTl.jpg)
Neha marda Chhath Puja 2024: देशभर में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया है. जो टीवी और फिल्म कलाकार बिहार से आते हैं उन्होंने भी इस त्योहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया है. इनमें टीवी के सुपरहिट शो 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस नेहा मर्दा भी शामिल हैं. नेहा को आप 'गहना' के रोल के लिए जानते हैं. एक्ट्रेस ने पटना में अपने ससुराल में छठ पूजा की है. सोशल मीडिया पर उनकी छठ पूजा की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये व्रत और पूजा अपनी सास के लिए की है. पारंपरिक अवतार में नेहा ने सबका दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने छठ का व्रत रखने से ठेकुआ बनाने तक...ऐसे मनाया महापर्व, फोटोज देख यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे सवाल
मारवाड़ी होकर भी नेहा मर्दा ने किया छठ
नेहा मर्दा यूं तो मारवाड़ी हैं. इस साल उन्होंने दूसरी बार छठ पूजा का त्यौहार मनाया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर छठ पूजा करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. फैंस उन्हें संस्कारी अवतार में देखकर तारीफ करने लगे. नेहा ने पूजा के लिए हैवी वर्क साड़ी पहनी है. उन्होंने नाक से सिंदूर लगाया और पैर में आलता लगाकर सोलह श्रृंगार किए. एक्ट्रेस ने पति के साथ घाट जाकर छठी मैया की पूजा की.
पटना में है नेहा का ससुराल
नेहा ने 2012 में बंगाली-मारवाड़ी बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी रचाई थी. आयुष्मान का परिवार लंबे समय से पटना, बिहार में रहता है. इस वजह से नेहा ने छठ मनाना शुरू कर दिया क्योंकि बिहार में ये सबसे बड़ा त्यौहार है.
सास के लिए छठ पूजा करती हैं नेहा
नेहा मर्दा ने छठ पूजा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, "मैंने कभी छठ पूजा नहीं की थी, लेकिन जब मेरी सास ठीक नहीं थीं, तो अंदर से आवाज आई। अगर वह ठीक हो गईं तो मैं पूजा करूंगी."
नेहा मर्दा ने छठ पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह व्रत 36 घंटे का होता है जिससे आप अपने मन और शरीर को नियंत्रित करना सीखते हैं. इसमें शक्ति है. पटना में उनकी सहेलियां पूजा पाठ करने में मदद करती हैं. घर की छत पर बने कुंड में वह छठ मनाते हैं.