साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान जोड़ लिया है. हाल ही में, उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है, जिसके लिए उन्हें एक विशेष सर्टिफिकेट सौंपा गया. इस इंपॉर्टेंट मौके पर प्रेजेंट रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान, जिन्होंने चिरंजीवी को अपना बड़ा भाई बताया और अपने फैंस होने का भी खुलासा किया.
गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
चिरंजीवी को यह सम्मान हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मिला, जहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस सर्टिफिकेट में उल्लेख है कि "एक्टर/डांसर कोनिडेला चिरंजीवी उर्फ मेगास्टार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्म स्टार हैं." यह उपलब्धि 20 सितंबर 2024 को दर्ज की गई है.
डांस मूव्स का जादू
इस सम्मान के पीछे का कारण चिरंजीवी का डांसिंग करियर है. उन्होंने अपने 45 साल के फिल्मी करियर में 537 गानों में 24,000 डांस मूव्स किए हैं. चिरंजीवी ने इस अवसर पर कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिलेगी. मेरे पूरे फिल्मी करियर में डांस मेरी लाइफ का हिस्सा बन गया."
आमिर खान का विशेष सम्मान
आमिर खान ने चिरंजीवी की तारीफ करते हुए कहा, "मैं उन्हें बड़े भाई के रूप में देखता हूं. मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें यह सम्मान मिल रहा है." उन्होंने यह भी बताया कि चिरंजीवी के गानों में उनके परफॉर्मेंस की गहराई और आनंद देखने लायक है. आमिर की यह बात दर्शाती है कि चिरंजीवी के प्रति उनके मन में कितनी इज्जत है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री का सपोर्ट
चिरंजीवी की इस उपलब्धि पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी बधाई दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "ये तेलुगु लोगों के लिए गर्व का विषय है कि लोकप्रिय तेलुगु एक्टर चिरंजीवी को गिनीज बुक में जगह मिली है."
Mega Star #Chiranjeevi Garu is now a Guinness Record holder!@KChiruTweets Garu received the Guinness record for being the Most Prolific Film Star in Indian Cinema. He has been the star of Telugu cinema for a whopping 156 films in a span of 45 years, achieving an unbeatable feat… pic.twitter.com/dZ27wOMPez
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) September 22, 2024
करियर की उपलब्धियां
चिरंजीवी ने न केवल तेलुगु सिनेमा में, बल्कि हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है. इस साल मई में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था, जबकि 2006 में उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा गया.