Chunky Panday on Ananya Panday: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने अपनी एक्टिंग और अपने कॉमेडी स्टाइल के दम पर फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई है. चंकी पांडे का बॉलीवुड में ये सफर कई साल पुराना है और उन्होंने अपने इस सफर में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं. भले ही कुछ लोग आज इन्हें पास्ता के नाम से जानते है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब चंकी बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कहे जाते थे.
चंकी पांडे क्यों आए चर्चा में?
भले ही चंकी पांडे अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं लेकिन उनका क्रेज आज भी लोगों के बीच कायम है. अक्सर वह किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर खबरों में बने ही रहते हैं. इस वक्त चंकी के खबरों के आने की वजह उनका एक बयान है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. आइए जानते हैं आखिर एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया कि अब लोग हर तरफ उनकी ही बातें करते नजर आ रहे हैं.
चंकी की बात सुनकर लोग हुए हैरान
दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे उनका DNA टेस्ट करवाना चाहते हैं. जी हां, सही सुना आपने... चंकी पांडे को शक है कि अनन्या पांडे उनकी ही बेटी है या नहीं और इस बात का खुलासा खुद चंकी पांडे ने ही किया है. एक इंटरव्यू के दौरान चंकी ने बात करते हुए कहा कि वह बेटी का DNA टेस्ट करवाना चाहते हैं.
फैमिली के साथ आए चंकी पांडे
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे से पूछा गया कि उनमें और अनन्या पांडे में से अच्छा एक्टर कौन है. इस सवाल का जवाब देते हुए भावना पांडे ने बताया कि चंकी घर पर बेहतर एक्टिंग करते हैं. वहीं अनन्या पांडे ने इस दौरान अपने पिता को सेट पर एक्टिंग करने की सलाह दी. इसके बाद चंकी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अनन्या पांडे एक बेहतर एक्टर है. वो अपने पिता से भी अच्छे तरह से काम करती है.
बेटी को लेकर चंकी ने कही ये बात
इसी दौरान चंकी ने मजाक-मजाक में ये बात कह दी कि उन्हें शक है कि अनन्या उनकी बेटी है भी या नहीं. इसलिए वह इस सच का पता लगवाने के लिए अनन्या की DNA टेस्ट करवाना चाहते हैं. अब चंकी की इस बात को सुनकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि चंकी ने बात केवल मजाक में ही कहा. हालांकि अब उनकी इस बात की हर तरफ चर्चा हो रही है.
ये भी पढे़ं- 'कुंडली भाग्य' की प्रीता बनीं मां, श्रद्धा आर्या को हुए जुड़वा बच्चे, दिखाई ट्विन्स की पहली झलक