Haniya Aslam Death: पाकिस्तानी म्यूजिशियन हानिया असलम का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 11 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट की वह से हानिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया. म्यूजिशियन के अचानक निधन से पूरी पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. हानिया असलम अपने म्यूजिक बैंड ज़ेब-हानिया के लिए मशहूर थीं. हानिया की चचेरी बहन और बैंड की सदस्य ज़ेबुन्निसा बंगश ने इस खबर की पुष्टि की है. सोशल मीडिया पर फैंस और पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज हानिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
पाकिस्तानी संगीतकार हनिया असलम, जो ज़ेब-हनिया बैंड की सदस्य थीं. रविवार, 11 अगस्त को उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. दिल की इस बीमारी ने अचानक उनकी जान ले ली. उनकी कजिन बहन और बैंड के पूर्व सदस्य ज़ेब बंगश ने भी सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली पोस्ट के साथ इस खबर की पुष्टि की है. सोमवार सुबह ज़ेब ने हनिया की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में "हनिनी" लिखा.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पोस्ट में हानिया के म्यूजिक को पसंद करने वाले फैंस और साथी कलाकार श्रद्धांजलि देते नजर आए. अधिकतर लोगों ने म्यूजिशियन की असमय मृत्यु पर शोक जाहिर किया.
हानिया को बेहतरीन पाकिस्तानी संगीतकारों में से एक माना जाता था. उन्होंने 'ज़ेब और हानिया' बैंड के हिस्से के रूप में ज़ेब के साथ कई सफल गानों पर काम किया था. हालांकि, 2014 में हानिया संगीत की बारीकी सीखने कनाडा चली गई थीं. इस जोड़ी ने 'कोक स्टूडियो' पाकिस्तान में एक पॉपुलर गीत 'चल दिए' परफॉर्म किया था.
हानिया के संगीत की बात करें तो उन्होंने 2016 की पाकिस्तानी ड्रामा शॉर्ट फिल्म 'लाला बेगम' के लिए साउंड डिज़ाइनर के तौर पर भी काम किया था. हनिया ने 2016 की रोमांटिक पाकिस्तानी फिल्म 'दोबारा फिर से' के लिए संगीत तैयार किया था. वह पाकिस्तान की यंग जेनेरशन संगीतकार थीं. हानिया की मौत पाकिस्तानी संगीत उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है.