'मैंने होश-ओ-हवास में बोला', कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपने बयान का नहीं कोई पछतावा, इस शर्त पर मांगेंगे माफी

Kunal Kamra Joke on Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर कटाक्ष किया था. इस घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. मुंबई में तोड़फाेड़ और प्रदर्शन सामने आया है.

Kunal Kamra Joke on Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर कटाक्ष किया था. इस घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. मुंबई में तोड़फाेड़ और प्रदर्शन सामने आया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-24-Mar-2025-03-32-PM-3495

कुणाल कामरा पर लगी ये धाराएं

Kunal Kamra Joke on Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से मुंबई में बवाल मच गया है. उनके इस जोक की वजह से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कॉमेडियन के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी कुणाल कामरा के चेहरे पर कालिख पाेतने की अपील कर दी है. आइए आपको बताते हैं ये पूरा बवाल आखिर किस जोक की वजह से खड़ा हुआ है.

इस गाने पर मचा बवाल

Advertisment

दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत बनाया है. इस गीत में वो गाते हैं, ‘थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा, हाय! थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए, मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए! ' बस कॉमेडियन कुणाल कामरा के इसे गाने ने इस वक्त बवाल खड़ा दिया है. 

कुणाल कामरा पर लगी ये धाराएं

आपको याद दिला दें कि उद्धव ठाकरे गुट शिंदे पर हमला बोलने के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करता आया है. वहीं राजनीति में आने से पहले तक एकनाथ शिंदे ठाणे में ऑटो रिक्श चलाते थे. ऐसे में ये साफतौर पर जाहिर है कि कुणाल कामरा की ये पैरोडी गीत शिंदे के लिए है.ऐसा संदेश जाने के बाद शिवसेना ने कुणाल कामरा का जहां पर कार्यक्रम हुआ था. वहां पर जमकर तोड़फोड़ की . वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उनके खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस ने कॉमेडियन से की पूछताछ

वहीं खबरों की माने तो मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर कुणाल कामरा से संपर्क किया. सूत्रों ने बताया कि फोन पर पुलिस और कामरा के बीच शुरुआती पूछताछ हुई है.जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या आपको अपने दिए बयान पर कोई खेद या पछतावा है तो कुणाल ने कहा कि मैंने होश-ओ-हवास में बयान दिया है और मुझे कोई खेद या पछतावा नहीं है. वहीं जब पुलिस ने कुणाल से आगे ये पूछा कि आप क्या अपना बयान वापस लेना चाहते हैं या माफ़ी मांगना चाहते हैं? तो इसपर कुणाल ने जवाब देते हुए कहा कि 'अगर अदालत कहेगी माफी मांगने तो माफी मांगूंगा.'

ये भी पढ़ें- 'विच हंट करने चले थे', रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं दीया मिर्जा और सोनी राजदान, एक्ट्रेस से माफी मांगने की लगाई गुहार

ShivSena Entertainment News in Hindi latest entertainment news kunal kamra eknath shinde kunal kamra joke on shinde kunal kamra jokes on eknath shinde
Advertisment