Comedian Yash Rathi FIR: आजकल स्टैंडअप कॉमेडियन की संख्या देश में बढ़ती जा रही है. हर कोई स्टेज पर खड़े होकर माइक थाम लेता है और अंट-शंट जोक्स सुनाने लगता है. इनके वीडियो वायरल होने के बाद ये खुद को सेलिब्रिटी भी मान लेते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं यश राठी जो खुद को स्टैंडअप कॉमेडियन बताते हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बने IIT भिलाई में एक स्टेज शो के लिए बुलाया गया था. यश ने मंच पर जोक्स मारने की बजाय फूहड़ता की हदें पार कर दीं. कॉलेज से यश का वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के सामने अश्लील जोक्स सुना रहे हैं. जब इन पर कोई हंस नहीं रहा था तो मैनेजमेंट को एक्शन लेना पड़ गया.
भद्दे और अश्लील जोक्स से शर्मिंदा हुए टीचर्स और पेरेंट्स
यश राठी को IIT भिलाई में स्टेज शो के लिए बुलाया गया था. इस फंक्शन में हजारों स्टूडेंट्स, टीचर्स और बच्चों के पेरेंट्स शामिल हुए थे. कॉलेज का स्टेडियम भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. यहां यश राठी ने जोक्स ने नाम पर फूहड़ता कर डाली. उन्होंने कभी मास्टरबेट और पोर्न का जिक्र किया तो कभी अपनी गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर कमेंट मारा.
यश के गंदे जोक्स सुन पेरेंट्स ने बंद कर लिए कान
यह घटना 15 नवंबर की है जब IIT भिलाई के वार्षिक उत्सव में यश राठी शो करने पहुंचे थे. यह फंक्शन छात्र परिषद ने आयोजित किया गया था जिसमें छात्र, कर्मचारी और छात्रों के मां-बाप भी शामिल हुए थे. राठी के शो की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसमें वह कभी मास्टरबेट करने का सही तरीका बता रहे हैं तो कभी पोर्न देखने को एक कला कह रहे हैं. इतना ही नहीं यश ने स्टेज पर अपनी गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट को देखने का भी जिक्र कर दिया. ये अश्लील जोक्स सुनकर फंक्शन में मौजूद पेरेंट्स और टीचर्स ने कान बंद कर लिए. मैनेजमेंट में से किसी ने यश के खिलाफ तुरंत एक्शन लेकर उन्हें मंच से उतार दिया. कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.
मल्टीपल FIR के बाद फंसे यश राठी
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ सोमवार को जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. कई शिकायतों के बाद मामला दर्ज किया गया था और जांच चल रही है. कॉमेडियन के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और करणी सेना जैसे संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है.
आईआईटी भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश ने एक बयान जारी करते हुए भविष्य में कभी कोई स्टैंड-अप कॉमेडी शो न आयोजित करने की बात कही है. कॉलेज ने इस घटना पर खेद जताया है.