'हे मां माता जी' कहने वाली दयाबेन शो में करेंगी वापसी! असित मोदी ने कहा ये बात

सोनी सब का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दयाबेन यानी की दिशा वकानी शो से काफी टाइम से गायब हैं. दिशा वकानी शो की जान थी. 2018 में वह शो से चली गई थीं और तब से ही शो की टीआरपी गिरती जा रही है.

सोनी सब का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दयाबेन यानी की दिशा वकानी शो से काफी टाइम से गायब हैं. दिशा वकानी शो की जान थी. 2018 में वह शो से चली गई थीं और तब से ही शो की टीआरपी गिरती जा रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दयाबेन

दयाबेन

बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर घर में देखा जाता होगा. वहीं हाल ही में शो सोनू उर्फ झील मेहता की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, हाल ही में शो की सोनू ने अफने बॉयफ्रेंड संग शादी कर ली है, लेकिन यहां हम आपको सोनू के बारे में नहीं बता रहे हैं. यहां हम बात कर रहे हैं 'हे मां माता जी' कहने वाली दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की. जिन्होंने दयाबेन का रोल निभाया था. जिसने हर किसी के दिलों में राज किया था. वहीं शो की दयाबेन ने 2018 में शो को अलविदा कह दिया था. वहीं अब हाल ही में असित मोदी ने बताया कि दयाबेन की वापसी होगी या नहीं. 

इन चीजों की वजह से हुई देरी

Advertisment

एक इंटरव्यू में असित मोदी ने बताया कि  "दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है. कई बार परिस्थितियां इस तरह बदल जाती हैं कि कुछ चीजें नहीं हो पाती हैं और इसमें देरी हो जाती है. कई बार कहानी लंबी हो जाती है. 2024 में चुनाव थे, आईपीएल था और फिर विश्व कप के मैच थे, बारिश का मौसम था. इन्हीं वजहों से इसमें देरी हुई है."

दयाबेन आएगी या नहीं 

इसके आगे उन्होंने कहा,  'दिशा वकानी इस समय अपने दोनों बच्चों के साथ व्यस्त हैं. मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकती हैं. उसके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन की तरह है. आज भी, हमारा उसके परिवार से बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उसके पिता और भाई भी मेरे लिए एक परिवार हैं. आपने 17 साल तक एक साथ काम किया, और यह आपका विस्तारित परिवार बन गया. मुझे कहीं ना कहीं लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएगी. अगर वह आती है, तो यह अच्छी बात होगी. अगर किसी कारण से वह नहीं आती है, तो मुझे शो के लिए एक और दयाबेन को लाना होगा.'

ये भी पढ़ें-'गाली एक सुंदर रस है...,'फिल्म में 450 गालियां देने पर बोले ये भोजपुरी एक्टर

ये भी पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'इसे कहते हैं दोगलापन..'

Dayaben AKA Disha Vakani Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Entertainment News in Hindi tv serial tmkoc Disha vakani TMKOC disha vakani comeback tmkoc news मनोरंजन न्यूज़
Advertisment