Advertisment

साल 2024 के आखिरी महीने OTT पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज, रोमांस, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर रहेगा दिसंबर

December 2024 OTT Release: इस महीने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब-सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. यहां हम आपके लिए उनकी पूरी लिस्ट तैयार करके लाए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ott web series

December 2024 OTT Release

Advertisment

December 2024 OTT Release: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत होने  वाली है और इस महीने आप घर बैठे-बैठे मनोरंजन का फूल डोज ओटीटी पर ले सकते हैं. इस महीने नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो समेत अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब-सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. यहां हम आपके लिए उनकी पूरी लिस्ट तैयार करके लाए हैं. 

तनाव 2' (Tanaav 2)

साहस, विश्वासघात, लालच, प्यार और बदले कि कहानी तनाव का नया सीजन जल्द दी आने वाला है. नए सीजन में  कबीर एक खतरनाक नए दुश्मन अल-दमिश्क का सामना करने के लिए  स्पेशल टास्क ग्रुप (STG) का मार्गदर्शन करेगा. ये शो 6 दिसंबर को सोनी लीव (SonyLIV) पर स्ट्रीम किया जाएगा.

मायरी (Maeri)

जी5 (Zee5) के शो मायरी में आपको तारा देशपांडे की कहानी देखने को मिलेगी, जो अपनी बेटी पर हुए हमले के लिए नाकाम कानून व्यवस्था का सामना करेगी. ये शो भी 6 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.

'मिसमैच्ड' (Mismatched)

रोहित सराफ और प्राजक्ता कोहली की  वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' का सीजन 3 जल्द ही आने वाला है. एक बार फिर से आपको प्यार-मोहब्बत और गलतफहमियां देखने को मिलेगी. ये शो  13 दिसंबर को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा.

बंदिश बैंडिट्स  (Bandish Bandit 2)

बंदिश बैंडिट्स को फैंस का खूब प्यार मिला था. ऐसे में मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं.  ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा जैसे स्टार्स का ये शो 13 दिसबंर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा.

सीआईडी (CID)

संस्पेंस, क्राइम थ्रिलर शो सीआईडी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है. एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम), दया और अभिजीत एक बार फिर से सच्चाई और अपराध का खुलासा करेंगे. ये शो आप 21 दिसंबर से सोनीलिव (Sony Liv) पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- इन 5 वजहों से आज ही देखें 'ये काली काली आंखे 2' , थ्रिलर का मिलेगा भरपूर मजा
CID Web Series OTT Web Series Bold Scene Web Series Amazon Prime Web Series adult web series Web series bandish bandits Tanaav
Advertisment
Advertisment
Advertisment