Advertisment

प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में भी नहीं हो रही डिलिवरी, खराब हुई एक्ट्रेस की हालत

Drashti Dhami pregnancy: टीवी की कई एक्ट्रसेज इन दिनों अपनी पहले प्रेग्नेंसी फेज को एंजाॅय कर रही हैं. हालांकि इसी बीच एक एक्ट्रेस को लेकर परेशान कर दने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में भी उनकी डिलीवरी नहीं हो पा रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (99)dcds

प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में भी मां नहीं बनीं एक्ट्रेस

Advertisment

Drashti Dhami pregnancy: टीवी की कई एक्ट्रसेज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजाॅय कर रही हैं.इस लिस्ट में श्रद्धा आर्या से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी तक का नाम शामिल है. ये एक्ट्रेसेज पहली बार मां बनने वाली है, जिसको लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल है, जो शादी के 9 साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं. हालांकि प्रेग्नेंसी के 10 महीने के बाद भी उनकी डिलीवरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में एक्ट्रेस की हालत खराब हो रही है. 

प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में भी नहीं बनीं मां

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम दृष्टि धामी है. दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका 2024 में पहली बार पेरेंट्स बनने के लिए तैयार हैं. दृष्टि सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रही और वो अक्सर अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जो कि इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बेबी के इंतजार में परेशान हुईं दृष्टि 

इस वीडियो में दृष्टि कैमरे की तरफ अपना बेबी बंप फ्लांट करती हुई नजर आ रही है और कहती हैं- सही सुना, अभी तक बच्चा नहीं आया है. इस वीडियो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है-  41 हफ्ते हो गए, लेकिन अभी भी नहीं. बेबी अब सही में मुझे परेशान करने लगा है. बता दें कि दृष्टि धामी अपनी प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में प्रवेश कर चुकी हैं और अभी उनकी डिलिवरी नहीं हुई है. ऐसे में एक्ट्रेस बेबी का इंतजार करते-करते थक गई है. अब दृष्टि धामी को इस वीडियो पर तमाम फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं. दिशा परमार, जिन्होंने पिछले साल बेटी को जन्म दिया था उन्होंने इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा है-  'और मेरे बेबी को जल्दी थी...केवल 37 सप्ताह में आ गई.'  

अक्टूबर 2024 की थी दृष्टि की डिलीवरी डेट

आपको बता दें कि दृष्टि धामी ने बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ साल 2015 में शादी रचाई थी.वहीं एक्ट्रेस ने शादी के 9 साल बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए अपनी ड्यू डेट के बारे में बताया था, जो अक्टूबर 2024 की थी.  हालांकि अब अक्टूबर का महीना आधा बीत चुका है लेकिन एक्ट्रेस की अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है.  

ये भी पढ़ें- सलमान खान की EX भाभी को शख्स ने दिया बेहूदा ऑफर, 8000 डॉलर में की सीमा सजदेह को खरीदने की डील

Entertainment News in Hindi latest-news Drashti Dhami drashti dhami new instagram post drashti dhami latest news Drashti Dhami Pregnancy Announcement
Advertisment
Advertisment