Advertisment

पति से तलाक के बाद बॉयफ्रेंड संग रह रहीं 52 साल की ये एक्ट्रेस, नहीं बनना चाहती मां, गोद लिया डॉगी

Delnaaz Irani Adopt Dog: डेलनाज ईरानी ने शादी के 14 साल बाद तलाक लिया और सालों से अपने पार्टनर के साथ रह रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस शादी नहीं करना चाहती ना ही मां बनना चाहती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
delnaaz irani

Delnaaz Irani Adopt Dog

Advertisment

Delnaaz Irani Adopt Dog: टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने तकरीबन तीन दशक तक काम किया. डेलनाज ईरानी को सबसे पहले बाबा सहगल के म्यूजिक वीडियो में देखा गया. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया और फिर टेलीविजन इंडस्ट्री पर अकबर बीरबल से लेकर शरारत और छोटी सरदारनी जैसे शो में  उन्होंने काम किया और कल होना हो जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. एक्ट्रेस अपनी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही. एक्ट्रेस ने शादी के 14 साल बाद तलाक लिया और फिर आज तक घर नहीं बसाया. लेकिन एक्ट्रेस की लाइफ में एक पार्टनर हैं, जो साथ रहते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं.

मां नहीं बनना चाहती डेलनाज 

डेलनाज ईरानी ने साल 1998 में एक्टर राजीव पॉल से  साथ की थी. साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद एक्ट्रेस पर्सी नाम के एक शख्स को डेट भी कर रही है. पर्सी डेलनाज से 10 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं. दोनों ने एक दूसरे से शादी नहीं करने का फैसला किया है और सालों से  लिव इन में रह रहे हैं. वहीं  एक्ट्रेस का कहना है वो मां नहीं बनना चाहती हैं. दरअसल, डेलनाज ईरानी ने साल  2022 में एक इंटरव्यू में मां बनने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन ये भी कहा था कि अब वह इस बारे में सोच भी नहीं सकती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था- मैं कम से कम एक बच्चे की मां बनना चाहती थी, लेकिन बायलॉजिकली मां बनने में बहुत देर हो चुकी है. हम दोनों ही बच्चे गोद लेने के लिए भी तैयार नहीं हैं इसलिए इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं.'

पेट पेरेंट्स हैं डेलनाज और पर्सी 

डेलनाज और पर्सी ने भले ही बच्चे को गोद नहीं लिया, लेकिन दोनों पेट  पेरेंट्स हैं. सितंबर में वो अपने घर एक छोटे से डॉगी को लाए थे. डेलनाज पेट्स को पसंद नहीं करती थीं. लेकिन अब उसके प्यार में हैं.ईटाइम्स संग बातचीत में डेलनाज ने कहा- 'हम नए पेट पेरेंट हैं, मैं क्लूलेस थी, इसलिए पर्सी ने सब कुछ हैंडल किया. अब हमारा घर एनर्जी से भरपूर रहता है. मैं धीरे-धीरे कोको (पेट डॉग) को संभालना सीख रही हूं. हम दोनों ने ही  फैसला किया किफैमिली प्लान नहीं करेंगे. इसलिए जब पर्सी ने कोको (पेट डॉग) घर लाने का आइडिया दिया तो मैं इससे इनकार नहीं कर पाईं. कोको ही हमारा बेटा है. वो हमारे लिए ब्लेसिंग है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो डेलनाज को फिल्म 'द आर्चीज' में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- काजल राघवानी ने दिए ऐसे इशारे, खुद को रोक नहीं पाए पवन सिंह, मांगने लगे 'मेहरी के सुख'

TV Actress Delnaaz Irani
Advertisment
Advertisment