देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने गाए हैं कई गाने, डांस से भी मचा चुकी हैं धमाल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नाम से जल्द ही पर्दा उठ चुका है और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस अब महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी काफी चर्चा में रहती है. वह अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
देवेंद्र फडणवीस के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी वाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है. अमृता अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी आवाज से भी लोगों के बीच छाई रहती हैं. अमृता को गाने का काफी ज्यादा शौक है. उन्होंने बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर भी काम किया है.
बॉलीवुड में किया काम
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने 6 साल की उम्र में ही शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षिण हासिल किया है. उन्होंने कई सामाजिक कार्यक्रमों में परफॉर्म किया हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के तौर पर भी काम किया है.
ये था पहला म्यूजिक वीडियो
उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' में 'सब धन माटी' गाना गाया था. उन्होंने इसी गाने से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. अमृता का पहला म्यूजिक वीडियो 'फिर से' नाम से था. जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. इस वीडियो को टी-सीरिज द्वारा रिलीज किया गया था. इस वीडियो को एक ही दिन में 7 लाख से ज्यादा बार देखा गया था और तीन दिनों में 1.4 मिलीयन से ज्यादा व्यूज मिले थे.
बॉडीगार्ड फिल्म के लिए गाया गाना
इसके अलावा उन्होंने बी प्राक के साथ सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड के लिए तेरी मेरी प्रेम कहानी गाने का भी रीमेक किया था. इस वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने द वॉयज नाम की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भी काम किया था.
2018 में रिलीज हुआ था खास गाना
साल 2018 में अमृता फडणवीस का एक खास गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम 'मुंबई रिवर एंथम' था. ये गाना मुंबई की चार नदियों-पोइसर, दहिसर, ओशिवारा और मीठी को बचाने के लिए था. उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए 'अलग मेरा ये रंग है', कोरोना योद्धाओं के लिए 'तू मंदिर तू शिवाला' और महिला सशक्तिकरण के लिए 'तिला जगू द्या' गाना गया है. इसके अलावा उन्होंने तेरी बन जाऊंगी, सावन, ये पल, मोर्या रे, फिर से, सारे जहां से अच्छा, ना जाने क्यों मे धड़कन दिल जैसे गाने गाए है.