युजवेंद्र चहल-आरजे महवाश की डेटिंग अफवाहों के बीच धनश्री ने पार्टी में लगाए ठुमके, यूजर्स कर रहे ट्रोल

Dhanashree Verma Video: युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश की डेटिंग अफवाहों के बीच अब धनाश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो होली पार्टी में ठुमके लगाते नजर आ रही है.

Dhanashree Verma Video: युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश की डेटिंग अफवाहों के बीच अब धनाश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो होली पार्टी में ठुमके लगाते नजर आ रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dhanashree (1)

Image Source- Social Media

Dhanashree Verma Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि कपल का तलाक हो गया है और दोनों ने कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. हालांकि दोनों ने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया. इन सबके बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में युजवेंद्र चहल को आरजे महवाश (Rj Mahvash) के साथ देखने के बाद, दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी. वहीं, अब हाल ही में धनाश्री  वर्मा  का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो होली पार्टी में ठुमके लगाते नजर आ रही है. धनश्री का ये वीडियो देख अब यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

 धनाश्री ने पार्टी में लगाए ठुमके 

Advertisment

धनाश्रीवर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो सिंगर नेहा कक्कड़ संग होली त्योहार सेलिब्रेट करती नजर आ रही है. वीडियो और फोटोज में  धनाश्री फूलों से होली खेलती नजर आ रही हैं. धनश्री इस दौरान बेहद खुश नजर आ रही हैं, उनके चेहरे पर मुस्काल झलक रही है. वो डांस औक खूब मस्ती कर रही हैं.लेकिन युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच उन्हें इस तरह से होली का जश्न मनाता देख कुछ यूजर्स को ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

dhanashre

धनाश्री का वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-' 'धोखेबाज औरत', दूसरे ने लिखा- 'बहन कुछ भी कर लें, तेरे पाप नहीं धुलेंगे.' तीसरे ने लिखा- 'चहल भाई की सपनों की होली जलाकर, खुद होली खेल रही है. वहीं चौथे ने धनाश्री को धोखेबाज स्त्री कह डाला. बता दें, इस साल जनवरी के महीने में दोनों की तलाक की खबरें वायरल होने लगी थी, यहां तक कि कपल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया था. चहल ने तो धनश्री संग सारी फोटोज डिलीट कर दी थीं. लेकिन धनश्री ने ऐसा नहीं किया है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर उन्हें आए दिन ट्रोल किया जाता है.

'सालार' की री-रिलीज में भी दिखा प्रभास का क्रेज, एडवांस बुकिंग में बिकी हजारों टिकट

मुस्कान बेबी ने इस गाने पर किया जोरदार डांस, लटके-झटके देख दीवाने हुए लोग

dhanashree neha kakkar Bollywood News in Hindi Dhanashree Varma yuzvendra chahal Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news RJ Mahvash Dhanashree मनोरंजन न्यूज़
Advertisment