/newsnation/media/media_files/2024/11/22/kxj6lRFy4GA51qN1No3M.jpg)
Dhanush-Nayanthara Controversy
Dhanush-Nayanthara Controversy: साउथ सिनेमा में इस समय नयनतारा और धनुष के बीच विवाद चल रहा है. डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड दे फेयरी टेल' (Nayanthara: Beyond the Fairytale) को लेकर धनुष के कमेंट के बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर कर खरी-खोटी सुनाई थी. ऐसे में अब दोनों कलाकारों में एक साथ शादी के फंक्शन में देखा गया. इतना ही नहीं दोनों एक ही लाइन में बैठे थे, फिर भी एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आए. वहीं, अब सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी में एक-दूसरे को किया इग्नोर
तमिल निर्माता आकाश भास्करन की शादी पर नयनतारा और धानुष दोनों नजर आए थे. दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धनुष और नयनतारा एक ही लाइन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने एक दूसरे की तरफ मुंह फेर लिया और इतना ही नहीं एक-दूसरे की ओर नजर उठाकर भी नहीं देखा. दोनों की जो फोटो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि एक-दूसरे की ओर नजर उठाकर भी नहीं देखा है.इस दौरान नयनतारा पिंक कलर की साड़ी तो धानुष साउथ इंडियन लिबास में नजर आए.
#Dhanush and #Nayanthara Spotted in same hall..🤯🔥
— Tharani ᖇᵗк (@iam_Tharani) November 21, 2024
pic.twitter.com/rOw4xC3Ger
क्या है दोनों के बीच का विवाद?
दरअसल, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सॉन्ग और विजुअल्स को डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने के लिए परमिशन मांगी थी, लेकिन धनुष ने मना कर दिया. इस फिल्म में धानुष के साथ नयनतारा भी थी. वहीं नयनतारा ने डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म के 3 सेकेंड के विजुअल्स का इस्तेमाल कर दिया. जिसके बाद धनुष ने विजुअल्स चोरी का आरोप लगाया और 10 करोड़ का कानूनी मुकदमा ठोका. इसके बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर धनुष को खरी-खोटी सुनाते हुए ओपन लेटर लिखा.
ये भी पढ़ें- क्या है ग्रे डिवोर्स, जिसकी तरफ तेजी से बढ़ रहे बॉलीवुड सितारें, आमिर से लेकर ऋतिक तक का नाम शामिल