/newsnation/media/media_files/2025/06/01/NoWhY8InuS5AiLE5qAm8.jpg)
Dhanush Share Photo with Ex-Wife: साउथ के पॉपुलर एक्टर धनुष का पिछले साल 2024 में ऐश्वर्या (Aishwarya Rajinikanth) से तलाक हो गया. तलाक के बावजूद भी दोनों के रिश्ते अच्छे हैं. अब हाल में एक्टर ने एक्स पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में धनुष और ऐश्वर्या बेटे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक साथ मिलकर जश्न मनाया, चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
एक्स पत्नी के साथ दिखें धानुष
दरअसल, धनुष और उनकी एक्स पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत अपने बड़े बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी के लिए साथ आए. तलाक होने के बावजूद दोनों ने साथ अपने बेटे की सफलता का जश्न मनाया. जिसकी तस्वीर एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो में धनुष और ऐश्वर्या बेटे यात्रा को गले लगाते नजर आए. ये पल एक्टर के लिए गर्व से भरा था. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'प्राउड पैरेंट्स'. इस दौरान जहां धनुष ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट पहनी थी तो वहीं, ऐश्वर्या ने ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी. दोनों का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
शादी के 18 साल बाद हुआ तलाक
बता दें, धनुष और ऐश्वर्या के शादी के 18 साल बाद अलग होने की खबरें साल 2022 में आई थी. फिर एक्स कपल ने साल 2024 में एक दूसरे से तलाक ले लिया. दोनों ने ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अलग होने की जानकारी दी थी. इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था. हालांकि उनके परिवार और बच्चों ने उनका इस फैसले में साथ दिया. अब दोनों अपने बच्चे की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं. धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म 'कुबेर' में देखा जाएगा. जिसका कुछ दिनों पहले ही टीजर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rihanna के पिता रोनाल्ड फेंटी का हुआ निधन, पॉप स्टार ने कुछ सालों पहले लगाया था ये आरोप