/newsnation/media/media_files/2025/06/16/i5KYzy1NbYmjQGZttm45.jpg)
Dhanush-Hardik Pandya
Dhanush-Hardik Pandya: साउथ स्टार धनुष पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' (Kuberaa) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का टीजर जारी किया गया था, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. ट्रेलर में मनी, पावर और एथिक्स के बीच की लड़ाई दिखाई गई है. इस बीच धनुष का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग उन्हें क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से कंपेयर कर रहे हैं. वहीं, लोग एक्टर को हार्दिक की बायोपिक में देखने की मांग भी कर रहे हैं.
धानुष का वीडियो हुआ वायरल
धनुष (Dhanush) को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जैसे ही एक्टर अपनी कार से उतरे तो उन्होंने पैप्स को पोज दिए. इस दौरान उन्होंने ब्लू टी-शर्ट, ब्लैक टाउजर और ब्लैक कलर की ही जैकेट पहनी थी. साथ ही धानुष ने सिर पर कैप, आंखों में चश्मा और गले में चैन पहनी हुई थी. धानुष का ये लुक देख लोगों को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की याद आ गई. लोगों का कहना है कि दोनों एक-जैसे लगते हैं. वहीं, अब एक्टर का ये वीडियो खूब वायरल (Dhanush Video Viral) हो रहा है.
हार्दिक की बायोपिक में धानुष?
धनुष को हार्दिक की तरह दिखने पर लोग अब एक्टर को क्रिकेटर की बायोपिक में देखना चाह रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- 'दोनों मिलते-जुलते हैं, बेस्ट बायोपिक बनेगी.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ब्लॉकबस्टर मूवी होगी.' एक यूजर ने लिखा- 'अलग हैं, लेकिन सेम-सेम लग रहे हैं.' वहीं, एक यूजर ने तो धानुष की उम्र बढ़ने तो लेकर कहा- '10 साल पहले धानुष पूरी तरह से हार्दिक जैसे ही लगते थे, लेकिन अब उनकी उम्र बढ़ रही है.' वहीं, धनुष की फिल्म कुबेर की बात करें तो इसमें एक्टर के अलावा नागार्जुन, रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं. वहीं, दलीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे, हरीह पेराडी और कई अन्य कलाकारा भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सर्जरी के बाद घर लौटी दीपिका कक्कड़, तो पति शोएब इब्राहिम ने लगा डाला ये इल्जाम