Dharmendra strict Father: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने करियर में खूब रोमांटिक फिल्में दी हैं. साथ ही वो पर्सनल लाइफ में भी काफी विवादित रहे हैं. धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादीशुदा होते हुए भी हेमा मालिनी को डेट किया था. प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को 4 बच्चे थे फिर भी उन्होंने हेमा मालिनी के साथ शादी की. दोनों की दो बेटियां अहाना और ईशा देओल पैदा हुईं. धर्मेंद्र ने टोटल 6 बच्चों के पिता हैं. उन्होंने सभी बच्चों को बराबर प्यार दिया है. बॉबी और सनी के लिए वह कूल डैडी हैं, लेकिन अपनी दोनों बेटियों के लिए वह एक सख्त पिता थे. वह एक रुढ़िवादी पिता थे जो अपनी बेटियों को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे. हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में ये खुलासा कर डाला था. हीमैन धर्मेंद्र के बारे में ये बातें सुनकर सब दंग रह गए थे.
ये भी पढ़ें- Hot Bebo: सिंघम ने कमाए करोड़ों तो करीना कपूर ने बिकिनी में दिखाया हॉट अवतार, सैफ ने भी दिखाए एब्स
धर्मेंद्र के घर आते ही कपड़े बदल लेती थीं दोनों बेटियां
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने बताया कि, धर्मेंद्र कैसे पिता है. हेमा मालिनी ने कहा, जब वह बॉम्बे आते हैं, तो वह अपने बच्चों से मिलने और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में सब अपडेट लेते हैं. खासतौर पर वह दोनों बेटियों के कपड़ों के मामले में एक सख्त पिता हैं. वो हमेशा दोनों बेटियों को सूट-सलवार पहनने के लिए कहते हैं. जैसे ही धर्मेंद्र घर पर आते थे तो दोनों बेटी कपड़े बदलकर सलवार-सूट पहन लेती थीं. उन्हें जींस और बाकी कपड़े से कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह लड़कियों के लिए सूट ज्यादा पसंद करते हैं. हेमा मालिनी की बेटियां ईशा देओल और अहाना उस समय 17 और 14 साल की थीं.
एक रुढ़िवादी और स्ट्रिक्ट पिता हैं धर्मेंद्र
हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र एक बहुत ट्रेडिशनल और कंजरवेटिव पिता हैं. वो मेरे किसी भी स्टेज परफॉर्मेंस को नहीं देखते हैं. जबकि हेमा मालिनी इंटरनेशनल लेवल पर स्टेज परफॉर्मेंस करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि, वह मेरे स्टेज शोज पसंद नहीं करते हैं. इस इंटरव्यू में ईशा देओल भी हेमा मालिनी के साथ थीं. जब ईशा से बॉलीवुड में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं एक्टिंग करना चाहती हूं लेकिन यह मेरे पापा की परमिशन पर निर्भर करता है. फिर हेमा मालिनी ने बताया उन्होंने दोनों बेटियों को बॉलीवुड में आने से सख्त मना किया है. वो नहीं चाहते कि ईशा एक्टिंग करें जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा- बिल्कुल नहीं, लड़कियां डांस सीखें लेकिन वे फिल्मों में एंट्री नहीं कर सकतीं."
ईशा देओल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें घर पर शॉर्ट स्कर्ट और छोटे कपड़े पहनने की परमिशन नहीं थी. उन्हें हमेशा सूट-सलवार पहनने पड़ते थे. वह भले स्टार किड थीं लेकिन उन्हें मनमर्जी करने की परमिशन नहीं थी. साल 2002 में ईशा ने फिर फिल्म 'कोई मेरे दिन से पूछे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फिल्म फेयर डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. फिल्म 'धूम' में ईशा ने बिकिनी सीन देकर काफी सनसनी मचा दी थी.