/newsnation/media/media_files/2025/06/16/NwggKRF6in36gcR3e9pl.jpg)
चर्चा में आया ईशा का पोस्ट
Esha deol post: धर्मेन्द्र और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस वक्त धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, ईशा देओल ने हाल ही में 'फादर्स डे' के मौके पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसने उन्हें चर्चा में ला दिया है. पिछले साल अपने पति से तलाक लेने वाले बयान के बाद ईशा की हाल की फोटो देखकर उनके काफी हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं.
चर्चा में आया ईशा का पोस्ट
ईशा ने 'फादर्स डे' के मौके पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें ईशा बीच में बैठी नजर आ रही हैं. वहीं उनके एक साइट उनके पापा धर्मेन्द्र बैठें नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी साइड उनके पति भरत तख्तानी नजर आ रहे हैं. ईशा ने दोनों के ऊपर हाथ रखा हुआ है. वहीं इस तस्वीर में सभी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो में ईशा गुलाबी सलवार-सूट में नजर आ रही हैं, जबकि धर्मेंद्र लाइट पिंक शर्ट में और भरत सफेद शर्ट के साथ ब्राउन पैंट में नजर आ रहे हैं.
क्या ईशा-भरत के बीच हुई सुलह?
ईशा ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मेर प्यारे पापा और मेरे बच्चों के नाना को हैप्पी फादर्स डे.' ईशा की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. जहां एक तरफ फैंस उनकी तस्वीर पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस ईशा की इस तस्वीर को देखकर हैरान होते हुए भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने साल 2024 में पति भरत तख्तानी से तलाक का ऐलान किया था. 12 साल तक साथ रहने के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि, शादी टूटने के बाद भी दोनों मिलकर अपनी बेटियों को पाल रहे हैं.
भरत ने भी धर्मेंद्र के लिए पोस्ट किया शेयर
ऐसे में हाल ही में ईशा ने पति के साथ फोटो शेयर की तो फैंस इसको देखकर ये कयास लगाने लगे कि ईशा और एक बार फिर साथ आ गए हैं और अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं. यही नहीं, भरत तख्तानी ने अपने पिता और अपने ससुर धर्मेंद्र की फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने दोनों को हैप्पी फादर्स डे विश किया है.
ये भी पढ़ें- सर्जरी के बाद घर लौटी दीपिका कक्कड़, तो पति शोएब इब्राहिम ने लगा डाला ये इल्जाम