मां हिंदू और पिता ईसाई, फिर भी मुस्लिम सरनेम लगाती हैं ये एक्ट्रेस, खूबसूरती में देती हैं सबको मात

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स से भी फैंस को दीवाना बनाती हैं. वह जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रगती हैं. उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती है.

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स से भी फैंस को दीवाना बनाती हैं. वह जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रगती हैं. उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस अब चाहे फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट आज भी लंबी है. एक्ट्रेस आज 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही है. वह आज 42 साल की हो गई हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती के चर्चे हर जगह पर है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स से भी फैंस को दीवाना बनाती हैं. वह जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रगती हैं. उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती है. आज हम उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे. जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है. 

मां बंगाली और पिता जर्मन 

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे है बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा की. जो कि आज अपना जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस आज 42 साल की हो गई है. एक्ट्रेस ने जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए संघर्ष किया. उतनी ही मुश्किल उनकी पर्सनल लाइफ भी थी. एक्ट्रेस की मां बंगाली हैं, जबकि उनके पिता जर्मन हैं लेकिन वह इसके बावजूद अपना सरनेम मिर्जा लगाती हैं.

ये है वजह

दीया के पिता जर्मन थे. जिनका नाम फ्रैंक हैंडरिच था और वो पेशे एक इंटीरियर डिजाइनर थे . वहीं बात करें दीया की मां की तो एक्ट्रेस की मां बंगाली है. लेकिन दीया अपने नाम के पीछे मिर्जा सरनेम लगाती हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि जब वो 6 साल की हुई थी तो उनके पेरेंट्स का रिश्ता काफी खराब हो चुका था और दोनों अलग हो गए थे. इसके करीब तीन साल बाद उनके पिता की मौत भी हो गई थी. वहीं पिता की मौत के बाद एक्ट्रेस की मां ने अजीज मिर्जा से शादी कर ली. साल 2004 में अजीज मिर्जा का भी निधन हो गया.

पहली शादी नहीं चली ज्यादा 

दीया मिर्जा की पहली शादी साल 2014 में अपने बिजनेसमैन साहिल संघा के साथ हुई थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा नहीं चली और कपल साल 2019 में अलग हो गया.  फिर दीया मिर्जा ने साल 2021 में वैभव रेखी से शादी कर ली. जो पहले से शादीशुदा थे और एक बेटी के पिता भी थे. वहीं शादी के कुछ वक्त बाद ही दीया मिर्जा एक बेटे की मां बन गई थीं.

इन फिल्मों में किया काम 

दीया मिर्जा को उनकी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी और आज भी उन्हें कई लोग इस फिल्म की हीरोइन के तौर पर जानते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, दम, परिणीता, लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें - बचपन से ही मां बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, दो बच्चें होने के बाद किया खुलासा

Dia Mirza husband Bollywood News in Hindi Dia Mirza age Dia Mirza dia mirza birthday special Entertainment news Hindi Dia Mirza movie dia mirza marriage बॉलीवुड न्यूज मनोरंजन न्यूज़
Advertisment