पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग रोमांस करना दिलजीत को पड़ा भारी, Border 2 से हुए आउट? इस पंजाबी एक्टर ने किया रिप्लेस

Diljit Dosanjh Border 2: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में एक्टर के 'बॉर्डर 2' से हटाए जाने की डिमांड हो रही है. वहीं, अब ये खबर भी आ रही है कि दिलजीत को कौन रिप्लेस करेगा.

Diljit Dosanjh Border 2: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में एक्टर के 'बॉर्डर 2' से हटाए जाने की डिमांड हो रही है. वहीं, अब ये खबर भी आ रही है कि दिलजीत को कौन रिप्लेस करेगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
diljit (1)

Border 2

Diljit Dosanjh Border 2: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' का लेकर चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग दिलजीत को रोमांस करता देख लोग भड़क उठे हैं. ऐसे में ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जा रही हैं. हर कोई दिलजीत का विरोध कर रहा है, ऐसे में अब उनके सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से हटाए जाने की डिमांड हो रही है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया में तो ये खबरें भी उड़ने लगी है कि 'बॉर्डर 2' में दिलजीत को कौन रिप्लेस करेगा. चलिए जानते हैं, इससे जुड़ा हर एक अपडेट.

Advertisment

'बॉर्डर 2' से हटाए की डिमांड

 'सरदार जी 3' (Sardaar ji 3) का लेकर चल रहे विवाद के चलते दिलजीत को बायकॉट करने की मांग चल रही है. हालांकि दिलजीत बॉर्डर  2 (Border 2) से निकाले या फिर रिप्लेस किए गए हैं या नहीं, इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स का दिलजीत को फिल्म से निकालने  का प्लान नहीं है, क्योंकि फिल्म की कास्टिंग करीबन 9 महीने पहले हुई थी. और 40-50 फीसदी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. ऐसे में इसे लेकर बदलाव करना मुश्किल है. वहीं, हाल ही में  'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाईज' ने भूषण कुमार और सनी देओल को एक खत लिखा था. जिसमें दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटाने की अपील की गई थी.

कौन करेगा दिलजीत को रिप्लेस?

एक तरफ जहां, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दिलजीत दोसांझ के  'बॉर्डर 2' से बाहर निकालने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत दोसांझ की जगह इस फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर  (Ammy Virk) को कास्ट किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. बता दें,  बॉर्डर 2 में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan) और आहान शेट्टी (Ahaan Shetty) अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, दिलजीत का क्यो होगा इसे लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता.  

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया सिलसिला की रेखा का आइकॉनिक लुक, हाथ में गुलाब पकड़ दिए पोज

मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Diljit Dosanjh Controversy Border 2 Sunny Deol border 2 Ammy Virk Diljit Dosanjh
Advertisment