Ek Chatur Naar: ब्लैकमेलिंग की कहानी में कौन निकलेगा असली चतुर? दिव्या खोसला-नील नीतिन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Ek Chatur Naar Trailer: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अपनी आगामी फिल्म एक चतुर नार को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Ek Chatur Naar Trailer: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अपनी आगामी फिल्म एक चतुर नार को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
Ek Chatur Naar

Ek Chatur Naar Photograph: (Youtube @tseries)

Ek Chatur Naar Trailer: दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘एक चतुर नार’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक दिन पहले फिल्म का नया पोस्ट सामने आया था. जिसमें एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) हाथ में पिस्तौल लिए दिव्या के सिर पर ताने नजर आए. वहीं, दिव्या के हाथ में मोबाइल फोन है, जिसकी स्क्रीन पर रुपये की फोटो दिख रही है. इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई थी. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 

कैसा है फिल्म का ट्रेलर? 

Advertisment

'एक चतुर नार' एक कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर फिल्म है. ट्रेलर की शुरुआत में नदी किनारे वाली और नाले किनारे वाली बस्ती दिखाई गई है. जिनमें से दिव्या  नाले किनारे से एक गरीब परिवार से हैं, और पैसों के लिए वो हर तरीके का काम कर रही हैं. वहीं, नील नीतिन मुकेश के बड़े बिजनेसमैन हैं, जो अभिषेक के रोल में नजर आ रहे हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अभिषेक का फोन खो जाता है और वो दिव्या को मिलता है, फिर वो उसे ब्लैकमेल करती है. फिर कैसे दोनों अपनी-अपनी चतुराई से ये खेल खेलते है. ये ही फिल्म में देखने को मिलेगा. 

कब रिलीज होगी फिल्म

दिव्या खोसला की फिल्म की कहानी पैसे, लालच, चालाकी और धोखाधड़ी जैसे ट्विस्ट से भरी होगी. इसमें आपको कॉमेडी और सस्पेंस दोनों देखने को मिलेगा. फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश के अलावा भी कई कलाकार नजर आएंगे. जिनमें छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, हेली दारूवाला, रोज सरदाना और गीता अग्रवाल शर्मा शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और फिल्म ‘एक चतुर नार’ सिनेमाघरों में   12 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें-  पिछले साल पिता की कैंसर से हुई मौत, अब खुद इस बीमारी से जूझ रही ये एक्ट्रेस, मां और बेटी की सताई चिंता

ये भी पढ़ें- 4 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही ये हसीना, अब 21 में 'Bigg Boss 19' में ली एंट्री, करोड़ों की है मालकिन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi neil nitin mukesh divya khosala Ek Chatur Naar Trailer Ek Chatur Naar
Advertisment