एक्ट्रेस-फिल्म प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' के कलेक्शन पर निशाना साधा है. उन्होंने मेकर्स पर फिल्म का फेक कलेक्शन अनाउंस करने का आरोप लगाया है. 'जिगरा' और 'सावी' को लेकर दिव्या खोसला और आलिया भट्ट के बीच लड़ाई अभी रुकी नहीं है कि अब नया बवाल पैदा हो गया है. दिव्या ने अपना गुस्सा आलिया पर निकाला है औऱ कहा कि उनकी फिल्म जिगरा का फर्जी बॉक्स ऑफिस पर फर्जी कलेक्शन दिखाया है. वहीं जब वह थिएटर में गई तो थिएटर्स खाली था.
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खाली थिएटर के फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि खुद आलिया ने टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन अनाउंस कर दिया. 'आलिया में बहुत जिगरा है'.. दिव्या ने कहा कि सभी जगह थिएटर्स खाली थे. दिव्या ने आलिया पर खुद ही अपनी फिल्म के टिकट खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे लिखा, 'आलिया ने खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन अनाउंस कर दिए. मैं हैरान हूं कि आखिर पेड मीडिया चुप क्यों है? सच कभी झूठ नहीं बोलता। हैप्पी दशहरा.'
आलिया ने चोरी की सावी की कहानी
इससे पहले दिव्या की टीम ने आलिया पर उनकी फिल्म ‘सावी’ की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस की पीआर टीम ने एक नोट शेयर किया था. इसमें कहा गया था कि 'जिगरा' उनकी फिल्म 'सावी' की कहानी पर बेस्ड है. आलिया ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुराई और फिर डायरेक्टर वासन बाला के साथ मिलकर उसमें बदलाव करके ‘जिगरा’ नाम से रिलीज कर दिया.
इतनी की कमाई
वहीं जिगरा के कलेक्शन की बात करें, तो sacnilk के मुताबिक, इसने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, फिल्म का बजट 90 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. इसे आलिया ने करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में वेदांग रैना भी हैं.
ये भी पढ़ें - 'डोरेमोन' की आवाज हुई गायब, फेमस वॉइस आर्टिस्ट नोबुयो ओयामा का 90 साल की उम्र में निधन
ये भी पढ़ें - प्राइवेट फोटो लीक होने से लेकर तनुज विरवानी संग रिलेशन तक, कमल हासन की बेटी की लाइफ रही है बेहद कंट्रोवर्शियल