Aishwarya rai mangalsutra: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने साल 2007 में पूर्व मिसवर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. दोनों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे. वही शादी में ऐश्वर्या राय ने पारंपरिक कांजीवरम की साड़ी पहनी हुई थी. जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए थी. वहीं फेरों के बाद अभिषेक ने उन्हें जो मंगलसूत्र पहनाया था उसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई गई थी. यह मंगलसूत्र काफी लंबा और डबल लेयर था, जिसमें हीरे का पेंडेंट लगा हुआ था.
ऐश्वर्या ने बदला अपना मंगलसूत्र
ऐश्वर्या राय बच्चन का मंगलसूत्र पहली बार उस वक्त दिखाई दिया जब ये कपल शादी के बाद तिरुपति बालाजी के मंदिर दर्शन करने गए थे. हालांकि बाद में ऐश्वर्या ने इस मंगलसूत्र की डिजाइन में बदलाव करवाया और डबल चेन की जगह उसे सिंगल चेन करवा दिया, जबकि पेंडेट वहीं रखा.लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या ने अपना मंगलसूत्र क्यों बदला। तो आइए हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं.
जानिए वजह
दरअसल, ऐश्वर्या ने अपना मंगलसूत्र आराध्या के पैदा होने के बाद बदल दिया था. वो इसिलिए क्योंकि उनका मंगलसूत्र काफी लंबा और हैवी था, जिसे उन्होनें आराध्या के पैदा होने के बाद छोटा करवा दिया था. ऐश्वर्या बेटी आराध्या के पैदा होने के बाद किसी भी तरह के भारी ज्वैलरी नहीं पहना चाहती थीं. क्योकिं भारी ज्वैलरी पहनने के बाद उन्हें आराध्या को संभालने में प्रोब्लम होती थी. इसलिए ऐश्वर्या ने आराध्या की अच्छी तरह से देख भाल करने के लिए पूरी तरह भारी गहनों से किनारा कर लिया यहां तक कि उन्होंने अपने मंगल सूत्र को भी छोटा करवा लिया. बता दे कि ऐश्वर्या की लाडली आराध्या अब 13 साल की हो गई हैं, जिनकी फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है.
ये भी पढ़ें- 'लिगामेंट फटा है, हट्टी टूटी पड़ी है...' बेहद दर्द में हैं सलमान खान, बिग बाॅस में बताई अपनी हालत