Chacha Nehru: जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर हर साल 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है. दरअसल, जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव था, इसलिए ये दिन बच्चों को समर्पित किया गया है. इन दिन छोटे-छोटे बच्चे चाचा नेहरू बनते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने चाचा नेहरू का रोल प्ले किया है. ऐसे ही कुछ कलाकारों में शामिल है इस फोटो में दिखने वाली बच्ची.आंखों में मस्ती, सिर पर टोपी औऱ नेहरू जैकेट पहने मुस्कुराती इस बच्ची कपूर खानदान की बहू है. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार (Bollywood First Women Superstar) कहा जाता था. चलिए जानते हैं कौन है ये बच्ची?
कौन है ये छोटी सी बच्ची?
फोटो में चाचा नेहरू जैसी जैकेट और टोपी पहने पोज करती दिख रही ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sri Devi Chacha Nehru Look) हैं. श्रीदेवी की आंखें उन्हें सबसे खूबसूरत और सबसे अलग बनाती थीं. श्रीदेवी की यह बचपन की फोटो है.उन्होंने बेहद ही कम उम्र से एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने मिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया. वहीं, उनकी ये तस्वीर 1971 में तेलुगु फिल्म ना थम्मुदु की है. इस फिल्म में श्री देवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था.
श्रीदेवी का करियर और अवॉर्ड्स
बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1965 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साउथ इंडस्ट्री में फिल्म जूली से की थी. एक्ट्रेस ने तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ जैसी कई फिल्मों में काम किया. फिर साल 1989 में फिल्म सोलवां सावन से श्रीदेवी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्ट्रेस को उनके करियर में पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स मिले हैं. इसके अलावा उन्हें साल 2013 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.
ये भी पढ़ें- शराब खरीदते दिखें Allu Arjun, Video हुआ वायरल तो अब दी सफाई