Ekta Kapoor FIR: दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की बेटी और प्रोड्यूसर एकता कपूर एक और विवाद में फंस गई हैं. एकता के नाम अक्सर कंट्रोवर्सी होती रहती है. हाल में ताजा मामला सामने आया है. एकता और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ एक केस दर्ज किया है. मां-बेटी दोनों कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. दोनों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एकता पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप लगे हैं. एकता की वेब सीरीज 'गंदी बात' (Gandi Baat 6) के नये सीजन को लेकर बवाल मच रहा है.
ये भी पढ़ें- फोन में लड़कियों की न्यूड Video रखते हैं खेसारी लाल, एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खोली पोल
मां-बेटी के खिलाफ FIR दर्ज
एकता कपूप अपनी मां के साथ आल्ट बालाजी नाम से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म चलाती हैं. इस ऐप पर अधिकतर अडल्ट कंटेट मौजूद है. फिलहाल, एकता अपनी वेब सीरीज गंदी बात के सीजन 6 को लेकर मुश्किल में फंस गई हैं. एकता और उनकी मां के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया गया है.शिकायत में कहा गया है कि गंदी सीजन 6 में नाबालिग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं.
मुंबई में दर्ज हुई शिकायत
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 295-A, IT एक्ट और POCSO एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत यह मामला दर्ज किया है.शिकायत में लिखा है कि गंदी बात फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ALT Balaji पर स्ट्रीम हुई और इसमें नाबालिग लड़कियों से जुड़े दृश्य दिखाए गए. हालांकि, वेब शो के इस विवादित एपिसोड को OTT प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है.
एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री में संस्कारी बहुओं वाले ड्रामे के लिए मशहूर हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वह बोल्ड वेब सीरीज के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं. वह ओटीटी पर कई अश्लील और अडल्ट कंटेट वाली सीरीज बना चुकी हैं. कलर्स चैनल पर आना वाला ब्लॉकबस्टर हिट शो नागिन भी एकता कपूर का ही है. इसके हर नये सीजन में एक्ट्रेस नई एक्ट्रेस लॉन्च करती हैं