Advertisment

Emergency Release Date: कंगना रनौत की इमेरजेंसी 2025 में होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने लिखा दर्दभरा नोट

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' साल 2024 में 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इसपर रोक लगा दी थी. फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Emergency Release Date
Advertisment

Emergency Release Date: कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमेरजेंसी को आखिकार रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म कंगना की पहली सोलो डायरेक्टोरियल डेब्यू है. इसे कंगना ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म  इमरजेंसी को आखिरकार नई रिलीज डेट मिल गई है. सांसद बनी कंगना ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है. पीरियड पॉलिटिकल थ्रिलर अब अगले साल ही सिनेमाघरों में आएगी. 

अगले साल 2025 में रिलीज होगी फिल्म
कंगना रनौत ने रिलीज डेट बताते हुए कैप्शन में लिखा, "17 जनवरी 2025 - देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति को बदल दिया. #इमेरजेंसी- 17.01.2025 को केवल सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी." 

ये भी पढ़ें- 900 करोड़ का मालिक ने सलमान खान से मांगी माफी...लोग रह गए दंग, VIDEO वायरल

कंगना ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
कंगना रनौत तो एक्ट्रेस, डायरेक्टर और अब पॉलिटिशियन बन चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर आज सोमवार इमेरजेंसी का नया पोस्टर शेयर किया. इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में नजर आ रही हैं. उनके साथ एक्टर विशाक नायर इंदिरा के बेटे संजय गांधी के रूप में, अनुपम खेर जनता पार्टी के नेता जय प्रकाश नारायण के रूप में, श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में नजर आ रहे हैं. सभी कलाकार शानदार लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लड़की ने दीपिका-रणबीर के ब्रेकअप का उड़ाया मजाक, बेटी दुआ को भी घसीटा

कंगना रनौत की फिल्म इमेरजेंसी की नई रिलीज़ की तारीख 26 जनवरी से एक हफ्ते पहले है. गणतंत्र दिवस पर अक्षय कुमार और अमर कौशिक की एक्शन थ्रिलर 'स्काई फ़ोर्स' ने रिलीज होने वाली है. ऐसे में कंगना बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म से टक्कर लेंगी. 

इमेरजेंसी इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिख समुदाय ने इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किए थे. कंगना के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थीं. फि्लम इंदिरा गांधी की बायोपिक है जिसमें 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल दिखाया गया है. फिल्म के खिलाफ विरोध देखकर सेंसर ने अपना सर्टिफिकेट वापस ले लिया था. 

Kangana Ranaut emergency Actress Kangana Ranaut actor kangana ranaut कंगना रनौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment