/newsnation/media/media_files/2025/03/20/Atk84crKBWNkaqhCOBu0.jpg)
Image Source- Social Media
Esha Deol-Hema Malini: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने कुछ समय पहले अपनी 11 साल की शादी तोड़ दी थी. ईशा ने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया था. अब हाल ही में ईशा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी का भी जिक्र किया और बताया कि वो उन्हें फॉलो करती है. इतना ही नहीं ईशा ने ये भी कहा कि उनकी मां हेमा ने उन्हें हमेशा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है. मां के मार्गदर्शन को याद करते हुए ईशा देओल ने अपनी खुद की पहचान के महत्व के बारे में बात की और ये भी बताया की तलाक के बाद उनकी मां ने उनसे क्या कहा था.
ईशा को हेमा मालिनी ने दी ये सीख
हाल ही में ईशा ने The Quint संग बातचीत में अपनी मां से मिली सलाह के बारे में बताया. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि हर मां अपनी बेटियों को ये जरूरी सिखाती है कि उन्हें अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए. मेरी मम्मा ने भी मुझे यही सिखाया है. उन्होंने मुझसे हमेशा यही कहा कि तुमने कड़ी मेहनत की है, नाम कमाया है और तुम्हारा एक प्रोफेशन है. भले ही तुमने नाम न कमाया हो, लेकिन तुम्हारा एक प्रोफेशन जरूर है. उसे कभी मत छोड़ना. कोशिश करो और काम करते रहो. मम्मा ने ये भी समझाया कि चाहे आप करोड़पति से शादी क्यों न कर लो, लेकिन आपको हमेशा आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहिए. जब महिला आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती है तब वह बहुत अलग होती है.'
रोमांस को लेकर कही ये बात
ईशा ने भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें प्यार को हमेशा जिंदा रखने के लिए कहा है. ईशा ने बताया- 'उनका कहना रहा है कि जिंदगी में एक और बहुत जरूरी चीज होती है वो है प्यार. वो कभी मरना नहीं चाहिए. आपको इससे पेट में बटरफ्लाई महसूस होती हैं. हम सभी इस तरह की एक फीलिंग को महसूस करना चाहते हैं. मेरे दिमाग में उनकी ये सलाह जरूर है, लेकिन अब तक मैंने इसे लागू नहीं किया है.' बता दें कि ईशा और भरत ने साल 2024 में अलग हो गए थे. दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में बताया था कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं.
एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे की उम्र पर किया ऐसा कमेंट, बुरी तरह भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
'बेटा चाहिए, इतना खर्च नहीं उठा सकती', दूसरी बेटी पैदा नहीं करना चाहती थी टीवी की ये टॉप एक्ट्रेस