Advertisment

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली कहलाती है ये एक्ट्रेस, 39 की उम्र में भी अपनी बोल्डनेस से मचाती हैं तहलका

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस 28 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने कातिलाना अंदाज और ग्लैमरस फोटो से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है. एक्ट्रेस को एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस और ग्लैमरस के लिए जाना जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
ग्लैमरस एक्ट्रेस

ग्लैमरस एक्ट्रेस

Advertisment

एक्ट्रेस  जितनी बोल्ड अपने फिल्मी पर्दे पर नजर आती हैं उतनी ही वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दिखा करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी ज्यादा वायरल होती है. एक्ट्रेस को ग्लैमरस एक्ट्रेस का टैग भी मिला हुआ है. . एक्ट्रेस ने अपने कातिलाना अंदाज और ग्लैमरस फोटो से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है.  एक्ट्रेस को एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस और ग्लैमरस के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस 28 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं ईशा गुप्ता की. एक्ट्रेस 39 साल की हो गई हैं. उन्हें बॉलीवुड की एंजेलिना जोली भी कहा जाता है. 

2007 में बनी मिस इंडिया इंटरनेशनल

ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवम्बर 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता एयरफोर्स अफसर थे. उनका बचपन दिल्ली, देहरादून और हैदराबाद में बीता है.  2007 में ईशा ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और तीसरे नम्बर पर रही थीं. 2007 में ही ईशा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल में भाग लिया और टाइटल जीता. इसके बाद वे मॉडलिंग की दुनिया में छा गईं और किंगफिशर कैलेंडर का भी हिस्सा बनीं. 

जन्नत 2 से की करियर की शुरुआत

2012 में महेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत 2’ से ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इमरान हाशमी के अपॉजिट ईशा ने फिल्म में अपना बोल्ड अंदाज दिखाया था.2013 में वह फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ और 2014 में वे फिल्म ‘हमशक्ल’ में नजर आईं. इन फिल्मों में भी ईशा ग्लैम अंदाज दिखा और उन्हें बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाने लगा. 

इंटीमेसी सीन पर बोली


ईशा का मानना है कि जिस इंडस्ट्री में वह 10 साल से काम कर रही हैं वहां इसे लेकर कम्फर्टेबल या अनकम्फर्टेबल जैसी कोई बात नहीं होती. ईशा ने इस बारे में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा था- लोगों को लगता है कि इंटीमेसी एक बड़ी प्रॉब्लम है, लेकिन ऐसा तब तक नहीं है जब तक कि आपकी रियल लाइफ में प्रॉब्लम न हो.

इंटीमेसी मुश्किल रहा

ईशा ने कहा था- हम इसे लेकर काफी ओपन हैं. उन्होंने ये भी माना था कि हो सकता है कि पहली बार मेरे लिए इंटीमेसी मुश्किल रहा होगा जब मैंने पहली बार शूट किया होगा. उन्होंने ये भी कहा- लेकिन जब आप किसी अच्छे और मैच्योर एक्टर के साथ शूट करते हैं तो इसे लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं होती.

ये भी पढ़ें- न कैटरीना, ना दीपिका, ना मल्लिका इस एक्ट्रेस के Kissing Scene पर मचा बवाल, मिला था लीगल नोटिस

 

Esha Gupta Bold Photos eesha gupta bold pictures Bollywood actress Esha Gupta Esha Gupta eesha gupta jannat 2 eesha gupta sexy pictures Esha Gupta birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment