Feroz Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं. 25 सितंबर को एक्टर की 70वीं बर्थ एनिवर्सरी है. वो आज अगर जिंदा होते तो अपना जन्मदिन मनाते. हीरामंडी एक्टर फरदीन खान के पिता फिरोज खान अपने जमाने के कैसेनोवा कहे जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड की एक फैशन आइकॉन एक्टर भी माना जाता है. फिरोज खान ने हमेशा स्टाइलिश लुक में नजर आते थे. अपनी डायलॉग डिलीवरी, गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी की जह से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया था. फिल्म 'काला सोना' उनकी सबसे हिट फिल्म थीं. हालांकि, बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था.
बी-ग्रेड फिल्मों में किया संघर्ष
फिरोज खान बड़े मस्तमौला टाइप के इंसान थे. लेकिन एक्टर बनने उन्होंने काफी संघर्ष किया. शुरुआती में उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर जिसकी वजह से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई थी. 25 सितंबर 1939 को जन्मे फिरोज बेंगलुरु से मॉडल र एक्टर बनने मुंबई आए थे. जेब खाली लेकिन आंखों में सपने लेकर मॉडलिंग शुरू की. इसके बाद उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों में काम मिला. उन्होंने करीब 6 साल बी-ग्रेड फिल्मों में काम. फिर 1965 में फिल्म 'आरजू' ने उन्हें स्टार बना दिया.
संडे को काम नहीं करते कहकर छोड़ दी बड़ी फिल्म
फिरोज खान के बारे में कहा जाता था कि वो उसुलों के पक्के इंसान थे. वह हमेशा अपनी शर्तों पर काम करते थे. 1976 में प्रकाश मेहरा ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की जिसमें अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे. शूटिंग के सेड्यूल में संडे भी शामिल था. फिरोज खान ने संडे को भी काम करना पड़ेगा ये देखकर फिल्म ठुकरा दी. उन्होने कहा- हम संडे को काम नहीं करते. एक्टर रविवार के दिन छुट्टी पर रहते थे और सारा वक्त परिवार के साथ बिताना पसंद करते थे.
कहे जाते थे कैसेनोवा
फिरोज खान अपने हॉट लुक्स की वजह से लड़कियों में काफी पॉपुलर थे. उन्हें हमेशा खूबसूरत लड़कियों के साथ स्पॉट किया जाता था. ऐसे में एक्टर को वुमेनाइजर और कैसेनोवा का टैग मिल गया था. एक इंटरव्यू में फिरोज ने कहा था. बेचलर के दिनों में मैं अक्सर पार्टीज में बॉलीवुड की खूबसूरत लड़कियों के साथ होता था. मैं महिलाओं को इज्जत के साथ ट्रीट करता था और इसी कारण से मेरी बहुत सारी फीमेल्स फ्रेंड्स थीं. बस इस वजह से मुझे ये टैग्स मिले हैं.
वीबी को छोड़ एयरहोस्टेस से चलाया अफेयर
फिरोज खान की पर्सनल लाइफ काफी विवादित रही है. उन्होंने सुंदरी नाम की महिला से शादी की थी. दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल डेट किया था. फिर 1965 में शादी कर ली. उनका एक बेटा हुआ जो फरदीन खान हैं. हालंकि, शादी के बाद फिरोज खान एक एयरहोस्टेस के प्यार में पड़ गए और बीवी और बच्चों दोनों को छोड़ दिया.
शादीशुदा फिरोज ने बनाई गर्लफ्रेंड
शादीशुदा होते हुए भी फिरोज खान ने ज्योतिका धनराजगिर नाम की एयरहोस्टेस से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया. जब उनकी पत्नी को इसकी भनक लगी तो दोनों के बीच काफी झगड़े हुए. झगड़ों से तंग आकर फिरोज गर्लफ्रेंड ज्योतिका के साथ लिव-इन में रहने लगे. दोनों 10 साल तक बिना शादी किए लिव-इन में रहे.
जब फिरोज खान ने लगातार दवाब के बावजूद ज्योतिका से शादी नहीं की तो वह उन्हें छोड़कर लंदन चली गईं. इसके बाद फिरोज पत्नी और बच्चों के पास वापस लौट आए लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें नहीं अपनाया और 1985 में तलाक ले लिया.
फिरोज खान आखिरी बार 2007 में फिल्म 'वेलकम' में नजर आए थे. इसके दो साल बाद कैंसर की वजह से उनका 27 अप्रैल, 2009 को निधन हो गया था.