आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और जन सेना पार्टी के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेताओं की छेड़छाड़ की गई फोटो सोशल मीडिया पर कथित रूप से पोस्ट करने के लिए फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बेटे और बहू भी शामिल
यह मामला प्रकाशम जिले के मद्दीपाडु पुलिस स्टेशन में टीडीपी नेता रामलिंगम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने रामगोपाल वर्मा पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर नायडू और उनके परिवार, जिसमें उनके बेटे लोकेश और बहू ब्राह्मणी भी शामिल हैं.
फिल्म 'व्यूहम' के टाइम हुआ
यह सब कथित तौर पर उनकी थ्रिलर फिल्म 'व्यूहम' के प्रमोश के टाइम किया गया था. मद्दीपाडु के सब इंस्पेक्टर शिव रामैया के अनुसार, रामलिंगम के आरोपों के आधार पर उन पर आईटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने झूठी जानकारी फैलाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों का दुरुपयोग किया.
चुनाव के हफ्ते में हुई रिलीज
फिल्म 'व्यूहम' को पहले फरवरी में रिलीज किया जाना था, लेकिन फिल्म को कई विवादों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद इसे चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ही मार्च में रिलीज किया गया. उनका ये सोशल मीडिया पोस्ट फिल्म के प्रमोशन का ही हिस्सा था. इसकी रिलीज के दौरान, टीडीपी ने वर्मा को अपनी फिल्मों में नायडू के परिवार को निशाना बनाने से बचने के लिए आगाह किया था.
ये भी पढ़ें- IFFI 2024: मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'साली मोहब्बत' समेत इन फिल्मों का होगा गोवा फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर, देखे लिस्ट
YSR के है करीबी
राम गोपाल वर्मा को YSR का करीबी माना जाता है. वो काफी लंबे टाइम से चंद्रबाबाबू नायडू की खुलकर आलोचना करते रहे हैं. उनकी फिल्म 'Lakshmi's NTR'टीडीपी के फाउंडर और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के जीवन पर आधारित थी.
ये भी पढ़ें - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खुदगर्ज बनेंगे अरमान और अभिरा, रुही और रोहित के साथ करेंगे ऐसा काम
ये भी पढ़ें - सपना चौधरी कर रही थीं डांस, तभी एक मनचला पास आकर मुंह पर फेंकने लगा नोट, डर से सहम गईं डांसर