Advertisment

Kiki Hakansson Death: पहली मिस वर्ल्ड किकी हकेन्सन का हुआ निधन, 95 की उम्र में ली आखिरी सांस

Kiki Hakansson Death: दुनिया की पहली विश्व सुंदरी किकी हकेन्सन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. किकी की मौत की खबर सामने आते ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में मातम पसर गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KIKI

Kiki Hakansson Death

Advertisment

Kiki Hakansson Death: दुनिया की पहली विश्व सुंदरी किकी हकेन्सन का निधन हो गया है.  मिली जानकारी के मुताबिक, वो  4 नवंबर को कैलिफोर्निया में अपने घर पर सो रही थी, उसी दौरान नींद में ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. किकी हकेन्सन की मौत की खबर ऑफीशियल मिस वर्ल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी गई है. जिसमें किकी की तस्वीर सहित परिवार की तरफ से उनकी मौत की जानकारी की बात कही गई है.

कैसे हुई किकी हकेन्सन की मौत

मिस वर्ल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज में किकी  हकेन्सन  की फोटो शेयर की गई है. इसी के साथ बताया गया है कि , किकी 4 नवंबर को कैलिफॉर्निया स्थित अपने आवास पर सो रही थी, जब उनका निधन हो गया. उनके बेटे उनके बेटे क्रिस एंडरसन जूलिया मोर्ले का कहना है- 'मेरी मां वास्तविक, दयालु, प्यार करने वालीं एक मजेदार इंसान थीं. उनमें हास्य और बुद्धि का शानदार मेल और समझ देखने को मिलती थी. इसके अलावा वह एक बड़े दिल भी रखती थीं.' उनके परिवार के मुताबिक, वो इस दुनिया को शांतिपूर्वक, आराम से छोड़कर गई. उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई थी. 

1951 में जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब

किकी हकेन्सन का जन्म 17 जून 1929 में हुआ था. उन्होंने 1951 में लंदन में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. जब उन्हें ताज पहनाया गया था तो उन्होंने बिकिनी पहनी थी जिसके बाद पोप ने उनकी आलोचना की थी. इसके बाद से ही बिकिनी पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उसकी जगह स्वीमवियर को शामिल किया गया. हालांकि बाद में बिकिनी भी शामिल कर दी गई थी. उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए कई महिलाओं को प्रेरित किया है और मॉडलिंग करियर के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: दिवाली से पहले अनुपमा में होगा बड़ा कांड, प्रेम और राही की वजह से बुरा फंसेंगे बच्चे
Miss World Kiki Hakansson Death Kiki Hakansson
Advertisment
Advertisment
Advertisment