Advertisment

Diwali Party: दिवाली पार्टी में उतरीं अप्सराएं, किसी ने फुलझड़ी बन तो किसी ने पटाखा बन पार्टी में लगाए चार चांद

Manish Malhotra Diwali Party: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सेलेब्स ने चार चांद लगाए. इस दौरान एक्ट्रेसेस का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला. तो आइए क नजर डालते हैं, दिवाली बैश में आईं हसीनाओं के लुक पर.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-23-Oct-2024-09-30-AM-4077

दिवाली पार्टी में उतरीं अप्सराएं

Advertisment

Manish Malhotra Diwali Party: फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हर साल की तरह इस साल भी बाॅलीवुड सेलेब्स के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में तमाम हसीनाएं एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचे और इस पार्टी की रौनक बढ़ाई. तो आइए एक-एक करके नजर डालते हैं एक्ट्रसेस के लुक पर और देखते हैं कि किसने इस पार्टी में अपने लुक से सबसे ज्यादा लोगों के इंप्रेस किया. 

आलिया भट्ट

सबसे पहले बात करते हैं राहा की माॅम आलिया भट्ट के लुक की. जब आलिया मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. आखिर इस दौरान आलिया ने बेहद खास आउटफिट जो कैरी किया था. इस पार्टी के लिए आलिया ने अपनी मेहंदी की रस्म वाला स्पेशल लहंगा कैरी किया था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था. इस लंहगे के साथ आलिया ने पिंक बैकलैस ब्लाउज पहना था, जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही थीं.

रेखा

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में वेटरन एक्ट्रेस रेखा कांजीवरम साड़ी पहनकर पहुंची. हर बार की तरह अपने लुक से रेखा ने फैंस का पूरा ध्यान खींचा.

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर इस मौके पर पर्पल शिमरी साड़ी में पहुंची. वहीं खुले बालों के साथ नेकलेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिखीं.

श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा कपूर इस मौके पर ​क्रीम कलर की साड़ी में पहुंची. बालों का कर्ल बनाए इस लुक में श्रद्धा भी बलां की खूबसूरत लगीं.

अनन्या पांडे

अब बात करते हैं अनन्या पांडे के लुक की, तो वह इस पार्टी में व्हाइट साड़ी में पहुंची. इस लुक को उन्होंने गले में हार और मांगटीका पहनकर पूरा किया. इस लुक में वो'क्यूटी पाई' लगीं.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने लुक से लोगों को चौंका देती हैं. इस बार भी वह ब्लू कलर के इस डिजाइनर ड्रेस में कुछ ऐसा ही करती दिखीं. अपने लुक से शिल्पा आज की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आईं.

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी इस मौके पर चमचमाती साड़ी पहनकर पहुंची. एक्ट्रेस का ये आउटफिट इतना चमक रहा था कि वो उन्हें पूरा दिवाली पार्टी लुक फील दे रहा था.  

कृति सेनन

परम सुदंरी कृति सेनन इस मौके पर येली कलर की हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहने नजर आईं. इस साथ डिप नेक पर्ल ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी खूबसूरती दिखीं.

जेनेलिया डिसूजा

इस मौके पर जेनेलिया गोल्डन यलो कलर की चोली और उसके साथ पिंक कलर का दुपट्टा ओढ़े नजर आईं. एक्ट्रेस ने गले में हार और कान में झुमके पहनकर अपने इस लुक को पूरा किया था.  

काजोल

अब बात करते हैं काजोल कि जिन्होंने इस पार्टी के लिए डार्क मरून शिमरी कलर की पैंट और उसी से मैचिंग लॉग टॉप पहने दिखीं. एक्ट्रेस का ये आउटफिट इतना चमक रहा था कि वो उन्हें पूरा दिवाली पार्टी लुक फील दे रहा था.  

कुशा कपिला

कुशा कपिला भी इस पार्टी में दिवाली का पटाखा बनकर पहुंची थीं. कुशा को इस दौरान पिंक कलर की शिमरी साड़ी में देखा गया, जिसमें वह कयामत लगीं. 

ये एक्ट्रेसेज भी आईं नजर

इसके अलावा तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, नुसरत भरूचा, शरवरी वाघ, नोरा फतेही, दिशा पाटनी भी इस पार्टी में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आईं.  

 

ये भी पढे़ं- ऐसी दिखती थीं मलाइका अरोड़ा...आइटम गर्ल से कैसे बनीं फैशन दीवा, विवादों में रही लव-लाइफ

Entertainment News in Hindi Bollywood News Alia Bhatt Kajol Tripti Dimri Rekha shilpa shetty Animal Tripti Dimri Manish Malhotra Diwali party actress nora fatehi
Advertisment
Advertisment