Deepika Padukone lost crores: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर हाल ही में नन्ही परी आई है. शादी के 6 साल बाद 8 सितंबर, 2024 को कपल के घर किलकारी गूंजी है. वहीं इन दिनों दीपिका पादुकोण अपने मम्मी बनने की जर्नी को पूरी तरह से एंजाॅय कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि दीपिका को करोड़ों का नुकसान हो गया है. सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि अनुष्का-विराट समेत कई सेलेब्स का हाल फिलहाल बहुत बड़ा नुकसान हो गया है. जानिए आखिर कैसे?
साइड बिजनेस करते हैं ये सेलेब्स
दरअसल, सेलेब्स को ये नुकसान उनके बिजनेस में हुआ है. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर्स एक्टिंग के साथ-साथ अपना साइड बिजनेस भी कर रहे हैं. कोई अपना प्रोडक्शन हाउस चला रहा है को कोई कॉस्मैटिक्स या फिर क्लोदिंग ब्रांड्स का मालिक हैं. मगर सवाल ये है कि क्या उनको इससे प्रॉफिट होता है? एक लेटेस्ट रिपोर्ट में मालूम हुआ है कि कुछ को फायदा तो कुछ को भारी नुकसान हो रहा है.हाल ही में स्टोरीबोर्ड 18 ने सेलेब-लेड ब्रांड का एनालिसिस किया है. इसमें खुलासा हुआ है कि अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण तक को साइट बिजनेस में घाटा झेलना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Super Hot: हार्दिक से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक पर चढ़ा हाॅटनेस का खुमार, बिकिनी पहन मचाई खलबली
इन सेलेब्स को हुआ घाटा
रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले अपना स्किन केयर ब्रांड 82°E लॉन्च किया था. पिछले 9 महीने में इस कंपनी को 25.01% करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. वहीं अनुष्का शर्मा की NUSH और सोनम कपूर की Rheson के रिटर्न और मार्केट प्रेजेंस में कमी आई है. इनके अलावा विराट कोहली की कंपनी WROGN में 29% तो शाहिद कपूर की Skult में भी गिरावट दर्ज की गई है.
आलिया-कैटरीना की हो रही बंपर कमाई
हालांकि कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें साइड बिजनेस से काफी फायदा भी हो रहा है और वह इससे करोड़ों कमा रहे हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट,कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन के नाम शामिल हैं. आलिया के Ed-a-Mamma ब्रांड, कटरीना कैफ के Kay Beauty और ऋतिक रोशन की क्लोदिंग कंपनी HRX को काफी मुनाफा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Adnan Shaikh ने हिंदू लड़की का धर्म बदलवाकर किया निकाह, बहन ने खोली पूरी पोल